आज और कल बंद रहेगी भोपाल मंडी, गेहूं के स्लॉट की बुकिंग अब 17 अप्रैल तक
महावीर जयंती-डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के चलते दो दिन अवकाश, Mahavir Jayanti - Dr. Two days off due to Bhimrao Ambedkar Jayanti and Good Friday

भोपाल। किसान अब सरकार को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 17 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकेंगे। सरकार ने स्लॉट बुकिंग के लिए 3 दिन बढ़ा दिए हैं। महावीर जयंती-डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के चलते भोपाल की करोंद मंडी आज और कल बंद रहेगी।
पहले स्लॉट बुकिंग की आखिरी तारीख 13 अप्रैल थी। बताया जाता है कि इस तारीख तक अधिकांश किसान स्लॉट बुकिंग नहीं करा सके। इसलिए डेट बढ़ाई गई है। स्लॉट बुकिंग के 7 दिन के अंदर किसान अपना गेहूं खरीदी केंद्रों में बेचने ले जा सकेंगे।
ऐसे करें स्लॉट की बुक
www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा टढ डल्ल’्रल्ली, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक स्लॉट बुक होंगे।
करोंद मंडी आज बंद रहेगी
भोपाल की करोंद मंडी शुक्रवार को बंद रहेगी। महावीर जयंती और डॉ. अंबेडकर जयंती होने से व्यापारी खरीदी नहीं करेंगे। वहीं, शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। इसके चलते भी मंडी बंद रहेगी। मंडी व्यापारी संजीव कुमार जैन ने बताया, शनिवार को अनाज खरीदा जाएगा। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। फिर मंडी सोमवार को खुलेगी।