रायसेन। नगर के प्राचीन हरिहर आश्रम श्री हनुमान मंदिर परिसर रामपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा सुनने एवं यज्ञ स्थल के दर्शन एवं परिक्रमा करने के लिए पहुंच रहे हैं यज्ञ करता श्री महंत भोले स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज एवं भागवत कथा वाचक पंडित राम जी कृष्ण महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को यज्ञ एवं कथा का रसपान कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम 18 में से लेकर 24 मई तक संपन्न किया जाएगा। समस्त नगर वासी एवं क्षेत्र वासियों द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन में सहयोग किया जा रहा है। प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इसके साथ ही प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। आयोजन समिति के पदाधिकारियो ने नगर सहित आसपास के ग्रामीण धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।