एटीएम में कैश जमा करने गई वैन से दिन दहाड़े 35 लाख लूटे
जबलपुर में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैश टीम तिलहरी स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश डालने गई थी। इसी दौरान मौके पर घात लगाकर पहुंचे कुछ बदमाशों ने इस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी जिनमें से एक की मौत हो गई। लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस घटना में लूट की राशि का आंकड़ा 35 लाख रुपये के आस-पास हो सकता है।

जबलपुर। जबलपुर में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैश टीम तिलहरी स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश डालने गई थी। इसी दौरान मौके पर घात लगाकर पहुंचे कुछ बदमाशों ने इस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगी जिनमें से वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई। फायरिंग करने के बाद बदमाश कैश पेटी लूट कर ले गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोरा बाजार पुलिस ने बताया कि तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है।
एटीएम एक दीवार की आड़ में है। जहां शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे कैश वैन में सवार कर्मचारी एटीएम में रुपये भरने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से कैश पेटी लूट कर फरार हो गए। पेटी में कितना कैश था अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस घटना में लूट की राशि का आंकड़ा 35 लाख रुपये के आस-पास हो सकता है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोरा बाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुट गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी गई है।
बाइक से आए थे दो बदमाश
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि दो बदमाश बाइक से आए थे। वैन के पहुंचने से करीब एक मिनट पहले ही एक बदमाश बैंक परिसर में घुस गया, जबकि दूसरा बदमाश बाहर ही खड़ा रहा। अंदर आए बदमाश ने कैश लेकर आ रहे गार्ड और दूसर गार्ड को गोली मारी। इसके बाद बाहर खड़े बदमाश ने भी गाड़ी में बैठे गार्ड और ड्राइवर को गोली मारी। इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने स्पेशल टीम को मौके पर बुलाया है।