सुप्रीम कोर्ट में 5 नए न्यायाधीश आज लेंगे शपथ, जजों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 32
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए पांच जजों के नामों की मंजूरी दे दी है, जिससे शीर्ष अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी। सोमवार को शपथग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पांच नए जजों जस्टिस पंकज मित्थल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्ला और जस्टिस मनोज मिश्र को सोमवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाएंगे।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए पांच जजों के नामों की मंजूरी दे दी है, जिससे शीर्ष अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी। सोमवार को शपथग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पांच नए जजों जस्टिस पंकज मित्थल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्ला और जस्टिस मनोज मिश्र को सोमवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाएंगे। यह समारोह अदालत के नए भवन में सभागार में आयोजित होगा।
Read More: घटती शादियों ने बढ़ाई चीन की चिंता, युवा विवाह करने में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
कॉलेजियम ने दो और जजों के नाम की सिफारिश की
इसी के साथ शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 32 हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्यीय कॉलेजियम ने 13 दिसंबर, 202 को इन सभी पांचों जजों के नामों की सिफारिश की थी। कॉलेजियम ने दो और जजों के नाम की सिफारिश की है। उनकी नियुक्त के बाद सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीश हो जाएंगे जो उसकी पूरी क्षमता है।
Read More: भूकंप के तेज झटकों से कांपी 9 देशों की धरती, अब तक 100 की मौत, दिखा भारी तबाही का मंजर
जस्टिस पंकज मित्थल : इलाहाबाद हाईकोर्ट से शुरू की थी वकालत
17 जून, 1961 को जन्मे मेरठ के रहने वाले जस्टिस पंकज मित्थल वरिष्ठता में पहले नंबर पर हैं। 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद 1985 में मेरठ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। उसी साल उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत भी शुरू कर दी थी।
जस्टिस करोल : हिमाचल प्रदेश मूल हाईकोर्ट, पटना में थे मुख्य न्यायाधीश
वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर जस्टिस संजय करोल हैं, जिनका मूल हाईकोर्ट हिमाचल प्रदेश है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने के समय वह पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। 23 अगस्त, 1961 को हिमाचल प्रदेश में जन्मे जस्टिस करोल ने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल और राजकीय डिग्री कॉलेज, शिमला से शिक्षा हासिल की।
Read More: सरकार ने फिर दिखाई चीनी ऐप पर सख्ती, 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप भारत में बैन
जस्टिस संजय कुमार : 1988 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में शुरू की थी वकालत
जस्टिस पीवी संजय कुमार मूलरूप से तेलंगाना हाईकोर्ट से संबंध रखते हैं। 14 अगस्त, 1963 को जन्मे जस्टिस कुमार ने निजाम कॉलेज, हैदराबाद से स्नातक करने के बाद 1988 में दिल्ली विवि से लॉ की डिग्री हासिल की थी। जल्दी ही उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दी। 2008 में उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था।
जस्टिस ए अमानुल्ला : 1991 में पटना हाईकोर्ट में शुरू की थी वकालत
11 मई, 1963 को जन्मे जस्टिस ए अमानुल्ला पटना हाईकोर्ट से संबंध रखते हैं। उन्होंने 1991 में बिहार राज्य बार काउंसिल में पंजीकरण के बाद पटना हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी। 20 जून, 2011 को पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाए जाने तक वह उसी हाईकोर्ट में सरकारी वकील थे। 10 अक्तूबर, 2021 को उनका तबादला आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में कर दिया गया था।
Read More: ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन ने ली आठ लोगों की जान, हवा और बर्फबारी से बढ़ा खतरा
जस्टिस मनोज मिश्र : 2011 में बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए पांच जजों में से वरिष्ठता क्रम में पांचवें स्थान पर जस्टिस मनोज मिश्र हैं। 2 जून, 1965 को पैदा हुए जस्टिस मिश्र ने 1988 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से वकालत शुरू की थी। 21 नवंबर, 2011 को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज बनाया गया था। 6 अगस्त, 2013 को वह स्थायी जज बने थे।
Read More: Budha Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध 7 फरवरी को मकर राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों के लिए बनेंगे धनलाभ के योग
रिजिजू ने राजनीतिक दलों से जुड़े वकीलों के जज बनने के विचार का किया समर्थन
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विचार का समर्थन किया कि राजनीतिक दलों से जुड़े वकील जज बन सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तरफ से भाजपा से जुड़ी वकील विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश के बाद इस मुद्दे पर बहस शुरू हुई है।
रिजिजू ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के एक पोस्ट को रीट्वीट किया। कौशल ने अपने ट्वीट में लिखा था, पहले भी संसद के मौजूदा सदस्यों को हाईकोर्ट का जज बनाया जा चुका है। जस्टिस केएस हेगड़े और जस्टिस बहारुल इस्लाम जब हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए तो वे कांग्रेस के सांसद थे। जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर जब जज बने तब वह केरल में कैबिनेट मंत्री थे। एक बार पद की शपथ लेेने के बाद आप उसी के साथ बंध जाते हैं।