बैंक से 8 लाख चोरी: रोशनदार से घुसे बदमाशों ने कटर से काटी तिजोरी

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात, एसपी ने बदमाशों पर किया दस हजार रुपए का इनाम घोषित, Sensational incident of theft in Madhyanchal Gramin Bank, SP announced a reward of ten thousand rupees on the miscreants

बैंक से 8 लाख चोरी: रोशनदार से घुसे बदमाशों ने कटर से काटी तिजोरी

सतना। जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में स्थित कुसेड़ी मध्यांचल ग्रामीण बैंक में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगा दी। बदमाश रोशनदार के रास्ते बैंक के अंदर दाखिल हुए और बेखौफ होर कटर से बैंक की तिजोरी काटकर उसमे रखे आठ लाख रुपए नगदी चुराकर फरार हो गए। वारदात को पता रविवार शाम उस वक्त चला, जब ग्रामीणों की नजर बैंक के रोशनदान पर पड़ी। वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी ने मौके पर पहुंच कर मुआयना कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। 

जानकारी के मुताबिक मैहर-कटनी मार्ग पर अमदरा थाना क्षेत्र के कुसेड़ी में मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा है। शनिवार को बैंक का कामकाज खत्म होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे। बैंक में ताला डला हुआ था। देर रात में अज्ञात बदमाशों ने बैंक में सेंध लगाकर तिजोरी से 8 लाख रुपए चुरा लिए। घटना का पता रविवार शाम को चला। जब ग्रामीणों की नजर बैंक के रोशनदान पर पड़ी। इसके ाबद पुलिस और बैंक के स्टाफ को सूचना दी गई। 

एसपी पहुंचे घटना स्थल-
बैंक में हुई चोरी की वारदात का पता चलते ही सतना एसपी धर्मवीर सिंह अन्य पुलिस अधिकारयों के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने खुद घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की। 

रोशनदान से बैंक में घुसे चोर
शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि बदमाश बैंक के पिछली दीवार पर स्थित रोशनदार के रास्ते अंदर दाखिल हुए। पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश दो से चार की संख्या में हो सकते हैं। रोशनदान तक पहुंचने के लिए उन्होंने संभवत: सीढ़ी का इस्तेमाल किया होगा। 

गैस कटर के काटी तिजोरी
पुलिस ने बताया कि चोर वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे। उन्होंने गैस कटर से बैंक की तिजोरी काटी और उसमे रखे आठ लाख रूपए चुरा लिए। इसके बाद रोशनदार के रास्ते ही बैंक से फरार हो गए। बदमशों ने रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण वारदात के लिए शनिवार-रविवार की रात चुनी। बदमाशों ने अंदाजा लगाया होगा कि रविवार को छुट्टी होने के कारण चोरी का पता सोमवार को चलेगा।

बैंक में तैनात नहीं था सिक्योरिटी गार्ड
कुसेड़ी में मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा बस्ती से दूर नेशनल हाइवे नंबर-62 के किनारे स्थित है। बैंक की सुरक्षा के लिए प्रबंधन की ओर से कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं किया गया था। इस कारण भी बदमशों ने बेखौफ होकर बैंक में चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया। 
दो से ज्यादा चोर होने की संभावना

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस-
अब तकी जांच में पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि चोरों को बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। 

बदमाशों पर 10 हजार का इनाम घोषित
एसपी धर्मवीर सिंह ने चोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस को अंदेशा है कि वारदात में स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है।