जबलपुर में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब 1:15 बजे एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट 9आई617 लैंड करते समय रनवे पर फिसल गई। इससे विमान का एक टायर रनवे किनारे मिट्टी में धंस गया। विमान में 55 यात्री व पायलट और 7 क्रू-मेम्बर समेत 62 लोग सवार थे।

जबलपुर में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, बड़ा हादसा टला

विमान में 5५ लोग थे सवार, नौ उडाऩों को किया रद्द 

जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब 1:15 बजे एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट 9आई617 लैंड करते समय रनवे पर फिसल गई। इससे विमान का एक टायर रनवे किनारे मिट्टी में धंस गया। विमान में 55 यात्री व पायलट और 7 क्रू-मेम्बर समेत 62 लोग सवार थे।

हादसे से सभी लोगों की जान हलक में आ गई। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। विमान में सवार यात्रियों के मुताबिक जोरदार झटके साथ विमान रूका। हादसे के चलते शनिवार को सभी नौ फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। उधर, डीजीसीए ने पांच बिंदुओं पर हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं। हादसे की खबर मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को विमान से जल्दी से उतार कर लाउंज पहुंचाया गया। ये फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर आने के बाद वापसी में दिल्ली जाती।

सभी यात्रियों को जबलपुर ही उतरना था। घटना के बाद मौके पर एएसपी संजय अग्रवाल, खमरिया पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जबकि यात्रियों के चेहरे पर दहशत दिखाई दी। डुमना एयरपोर्ट की डायरेक्टर कुसुम दास के मुताबिक रविवार दोपहर तक फ्लाइट कैंसिल रहेंगी। सुबह डीजीसीए की टीम जांच करने आएगी। इसके बाद विमान को घटनास्थल से हटाया जाएगा।

विमान हादसे के चलते और सभी फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट और घटनास्थल को सील कर दिया गया। किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही।