किसान की हत्या: खेत में सोते समय सिर और गुप्तांग तक धारदार हथियार से हमला, गला भी दबाया
अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, तलाश शुरू, Murder case registered against unknown, search started

सतना। जिले के मैहर थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में सोते वक्त अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हत्यारों ने सिर से लेकर गुप्तांग तक कई वार किए। इसके बाद भी जब किसान की मौत नहीं हुई तो आरोपियों ने उसका गला भी दबाया। वारदात को पता उस वक्त चला जब पत्नी और बेटा खेत पर पहुंचे। जहां पर किसान की खून से लतपथ लाश देकर पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की वारदात के बाद एसपी सतना धर्मवीर सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे के मुताबिक भैसासुर निवासी महेश साहू पुत्र सरमन(50) किसान था। उनका गांव के पास ही खेत था। जहां पर उसने फसल में सिंचाई के लिए बोरवेल कराई दी। इस कारण वह रोजाना रात में बोरवेल की रखवाली के लिए खेत पर बने घर(अहरी) में सोता था।
खाट पर मिला शव
किसान महेश साहू रोजना की तरह घर से खाना खाने के बाद अपने खेत पर चला गया था। रविवार सुबह होने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो पत्नी और बेटा खेत पर पहुंचे। जहां पर वह लहूलुहान हालत में खाट पर पड़ा था। यह देख पत्नी व बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी अज्ञात ने सोते समय किसान की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई। उसके सिर से लेकर गुप्तांग तक धारदार हथियार से हमला किया गया था।
मरा नहीं तो गला भी दबाया
किसान के शरीर पर धारदार हथियार के कई वार करने के बाद भी हत्यारों का मन नहीं भरा। हमले में किसान की मौत न होने पर आरोपियों ने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। किसान के गले पर भी निशान मिले हैं। घटना स्थल पर पहुंची पत्नी व बेटे ने तुरंत डायल 100 को वारदात की सूचना दी।
एसपी पहुंचे मौके पर
हत्या की सूचना मिलने के बाद मैहर थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई थी। इसके साथ ही सतना एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी और सीएसपी भी जानकारी मिलने पर भैसासुर पहुंचे। जहां पर किसान की हत्या हुई थी। एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का मुआयना किया।
सिर से लेकर गुप्तांग तक वार
पुलिस के मुताबिक 2 और 3 अप्रैल की दरम्यानी रात हमलावरों ने किसान पर सोते समय धारदार हथियार से वार किए। किसान महेश साहू के शरीर में सिर से लेकर गुप्तांग तक हमला किया गया है। कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान मिले है। बताया जा रहा है कि इससे भी हत्यारों को मन नहीं भरा और किसान की मौत नहीं हुई तो उन्होंने उसका दबाने का भी प्रयास किया। पुलिस को घटना स्थल की तलाशी में कोई हथियार नहीं मिला है।
संदिग्धों से पूछताछ
खेत में सोते वक्त किसान की हत्या और हत्या के दौरान उसके गुप्तांग पर भी हथियार से वार किऐ जाना, अवैध संबंधों के चलते हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का मनना है कि हो सकता है हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा किया हो। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।