आयरा की रिसेप्शन पार्टी शुरू] सचिन तेंदुलकर सहित कई मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके
मुंबई। आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी शुरू हो चुकी है। सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, जया बच्चन और आशुतोष गोवारिकर सहित कई कई मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर पहले आयरा-नुपुर का कपल फोटोशूट हुआ।
![आयरा की रिसेप्शन पार्टी शुरू] सचिन तेंदुलकर सहित कई मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके](https://www.starsamachar.com/uploads/images/2024/01/image_750x_65a2b5231dc7d.jpg)
मुंबई। आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी शुरू हो चुकी है। सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, जया बच्चन और आशुतोष गोवारिकर सहित कई कई मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर पहले आयरा-नुपुर का कपल फोटोशूट हुआ। फंक्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। आमिर खान बेटे जुनैद और आजाद के साथ कुछ देर पहले मीडिया से मिलने आए थे। माना जा रहा है कि करीब 2500 मेहमान इस फंक्शन में शिरकत करेंगे। साउथ के फेमस स्टार सूर्या भी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
उनके साथ बेटी ईशा देओल भी नजर आईं। 3 इंडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा भी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ पार्टी में शरीक होने पहुंच चुके हैं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। राज ठाकरे और आमिर करीबी दोस्त हैं। फेमस सिंगर सुनिधि चौहान भी खास अंदाज में कपल को बधाई देने पहुंचीं। आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला पति जय मेहता के साथ वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। अनिल कपूर डैशिंग अंदाज में पार्टी में पहुंचे। उन्हें साउथ के फेमस एक्टर और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने जॉइन किया।
बीते 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की। यह दोनों फंक्शंस पूरी तरह प्राइवेट थे, इसमें फैमिली और करीबी लोग ही मौजूद रहे।