पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

हथियार-विस्फोटक भी बरामद

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और आईएसआई के 14 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं।  पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आईएसआई और टीटीपी जैसे संगठनों के आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया और कहा कि सुरक्षाबलों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पंजाब प्रांत के प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पंजाब प्रांत के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट  की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पुलिस ने प्रांत के अलग-अलग जिलों में 147 खुफिया आॅपरेशन के बाद 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकियों के पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद हुए। सीटीडी प्रवक्ता ने लाहौर में जारी बयान में कहा, पंजाब प्रांत में 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गुजरांवाला, बहावलपुर, साहीवाल, फैसलाबाद, सरगोधा जैसे इलाकों में खुफिया अभियानों के दौरान पकड़ा गया। अधिकांश आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों - दाएश (आईएसआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य लोगों का संबंध आतंकवादी समूह- लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे)  से था। सीटीडी के अनुसार, आतंकवादियों ने पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की योजना बनाई थी। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों के कब्जे से लगभग 4.3 किलोग्राम विस्फोटक, तीन हथगोले, चार आईईडी बम, 20 डेटोनेटर, 32 फीट सुरक्षा फ्यूज तार, 6.5 फीट प्राइमा कार्ड, प्रतिबंधित साहित्य और नकद राशि बरामद की गई। पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए हैं। आगे की जांच के लिए सुरक्षा कारणों से अज्ञात स्थान पर भेजा गया है।