आईपीएल सट्टा का दुबई-नागपुर कनेक्शन: 5 हजार रुपए लेकर दुबई का लिंक देते थे सटोरिए

सतना आईपीएल सट्टा कारोबार से जुड़े कई बड़े चेहरे से उठना है पर्दा, The curtain has to be raised from many big faces related to IPL betting business.

आईपीएल सट्टा का दुबई-नागपुर कनेक्शन: 5 हजार रुपए लेकर दुबई का लिंक देते थे सटोरिए

सतना। आईपीएल की सट्टेबाजी का दुबई-नागपुर कनेक्शन सामने आया है। सतना में बैठ कर आईपीएल के मैचों के हर गेंद, हर रन पर दांव लगवा रहे सटोरिये लोगों को ऑनलाइन 5 हजार रूपए लेकर दुबई का लिंक उपलब्ध कराते थे। हालांकि अभी पुलिस के हाथ सिर्फ 2 गुर्गे ही लगे हैं, जबकि सरगना  और खाईबाज समेत कई बड़े चेहरे अभी भी पर्दे के पीछे ही हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम कोलगवां पुलिस के हाथ लगे आईपीएल सट्टे के रैकेट के दो बुकी अनिल मिश्रा और प्रकाश उर्फ पिंकू पांडेय के जरिए सतना में सट्टा कारोबार का दुबई और नागपुर कनेक्शन सामने आया है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मैरिज ब्यूरो के ऑफिस की आड़ में आईपीएल का सट्टा बुक करने वाले आरोपी ऑनलाइन 5 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराते थे। रकम जमा होने के बाद सट्टा लगाने के लिए उन्हें एक आॅनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जाता था जो दुबई से कनेक्टेड है। जब तक रकम जमा रहती तब तक दांव लगता जाता था। रकम खत्म होने के बाद जब तक दोबारा भुगतान न किया जाए, तब तक दांव नही लगाया जा सकता।

नागपुर में भी बड़े बुकी
लिंक जरूर दुबई से मिलता था लेकिन गुर्गों को निर्देश नागपुर के बड़े बुकियों से मिलते थे। पैसों का लेनदेन और हिसाब सतना का सुनील साबनानी और राजकुमार त्रिपाठी करते थे। पकड़े गए गुर्गों के पास से कई बैंक एकाउंट और 30 लाख से अधिक के लेनदेन का पता चला था। ये बैंक खाते कोटक बैंक, कॉपोर्रेशन (अब यूबीआई) बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी और जना स्माल फाइनेंस बैंक में हैं। कोलगवां पुलिस इन बैंक खातों को सीज करा रही है।

कई चेहरे अभी पर्दे के पीछे
सतना में आईपीएल के सट्टे के दो नम्बरी धंधे में शामिल कई बड़े चेहरे और तमाम गुर्गे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सूत्रों के मुताबिक रवि चंदानी, जय जिवानी, अंकित गुप्ता, पंजू सिंधी, नोजा सिंधी, कैलाश, रवि सिंधी, रज्जन मुसलमान, अन्नू गुप्ता, डागा और राजा गुप्ता के नाम आईपीएल सट्टे के बाजार में हर सीजन में सुर्खियों में रहते हैं।