सीएम शिवराज का तूफानी रोड शो, 20 किमी दौड़ा रथ, भीगते हुए मांगे वोट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी प्रचार-प्रसार आखरी पखवाड़े में चल रहा है. यही कारण है कि बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी प्रचार-प्रसार आखरी पखवाड़े में चल रहा है. यही कारण है कि बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शनिवार को तूफानी दौरा किया. उन्होंने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ वार्ड के प्रत्याशी भी मौजूद थे. इस दौरान सभी का उत्साह देखने लायक था. बारिश होती रही, लेकिन रोड शो लगातार चलता रहा. सीएम शिवराज सबसे पहले सुबह 10:30 बजे विधायक कृष्णा गौर और महापौर पद की प्रत्याशी माल मालती राय के साथ मिसरोद पहुंचे.
मिसरोद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के जितने भी आयाम हैं, जैसे पुल, पुलिया, सड़क, पार्क सहित सभी जरूरी नागरिक सुविधाओं को मिसरोद में सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन से लेकर पक्के मकान तक दिए जाएंगे. गुंडे, बदमाश, माफियाओं के कब्जे से मैंने 21000 एकड़ जमीन मुक्त करा ली है, जिसे गरीब कल्याण के कार्यों में उपयोग किया जाएगा. गरीब कल्याण और विकास के कार्य बीजेपी ही कर सकती है.
सीएम के साथ रथ पर प्रत्याशी भी हुए सवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा के बाद प्रचार-प्रसार रथ पर सवार हो गए. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. यह रोड शो गोविंदपुरा विधानसभा के अलग-अलग वार्ड से होकर गुजरा. इसका समापन भानपुर क्षेत्र में हुआ. इस दौरान 20 किलोमीटर के रोड शो में 18 प्रत्याशी प्रचार रथ पर अलग-अलग जगह से सवार हुए. रोड शो के दौरान अचानक होशंगाबाद रोड पर बारिश होने लगी. इस बारिश के बीच भी रोड शो थमा नहीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस परिस्थिति में भी रोड शो किया और लोगों से संवाद किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
हमारी पार्टी से विकास को रफ्तार मिलेगी-सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से महापौर और वार्ड प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि वार्ड में बीजेपी का प्रत्याशी होगा और महापौर भी बीजेपी का होगा तो किसी काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी. विकास के काम को रफ्तार मिलेगी.
तीन दिन में बागी नहीं माने तो पार्टी से करो बाहर : दिग्विजय सिंह
एमपी में चल रहे नगरीय निकाय के चुनाव का मतदान 6 जुलाई को होना है। बीजेपी कांग्रेस के सीनियर लीडर्स से लेकर तमाम नेता और कार्यकर्ता इस चुनाव में कामयाबी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। निकाय चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बागियों को वॉर्निग दी है। बैरसिया नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे बागियों से बात करो, तीन दिन तक मनाओ यदि मान जाएं तो ठीक वरना पार्टी से निष्कासन करो। पार्टी से ऊपर कोई नहीं।
एमपी को लूट रही भाजपा - दिग्गी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश को लूट रही है। कमलनाथ सरकार में बिजली के बिल सौ रूपए तक आते थे आज उन्हीे लोगों के बिल दो-तीन हजार तक आ रहे हैं किसानों से मनमाने बिजली बिल वसूले जा रहे हैं। बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ रही है। बीजेपी के नेता दलाली के जरिए पैसा वसूलने में लगे हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव ड़ालकर गलत काम करवा रहे हैं। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लडे़।
दिग्गी को आई लोकसभा चुनाव की याद
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैने लोकसभा का चुनाव लड़ा था मुझे भले सफलता नहीं मिली लेकिन कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से मैने लगातार संपर्क बनाए रखा है जब भी किसी को जरूरत पडे़गी तो मैं हमेशा आप सबके साथ खडा हूं और आगे भी साथ रहूंगा। बैठक में बैरसिया नगर पालिका के 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, राम भाई मेहर के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खंडवा में पूर्व मंत्री अरुण यादव बोले- ओवैसी भाजपा की B टीम के सदस्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी भाजपा की B टीम के सदस्य हैं। हर राज्य के चुनाव में भाजपा के रंगा-बिल्ला देश भर में ओवैसी को भरपेट पैसा देकर भेजते हैं। अरुण यादव खंडवा में निकाय चुनाव में प्रचार के लिए गए हैं।
ग्वालियर में मंच पर नहीं बुलाया तो पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा कार्यक्रम छोड़ गए, मनाने पहुंचीं सुमन शर्मा
ग्वालियर में शनिवार को भाजपा के वचन पत्र जारी होने के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा नाराज हो गए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं मिली, तो वे बीच कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इसकी खबर जब भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा को लगी, तो वे उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचीं। यहां उन्हें मनाने के दौरान गला भी भर आया। हालांकि अनूप मिश्रा ने कहा कि वे उनसे नाराज नहीं हैं।
बैरसिया नपा में 25,527 वोटर
बैरसिया नगर पालिका के 18 वार्डों में 13 हजार 149 पुरुष मतदाता, 12 हजार 377 महिला मतदाताओं सहित कुल 25 हजार 527 वोटर हैं । बैरसिया नगर पालिका के चुनाव में 35 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।
मध्यप्रदेश में मेयर इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एंट्री भी हो गई है। वे शनिवार को सिंगरौली पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड-शो किया। उन्होंने आप प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही पार्टियां अपनी जेबें भरने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि एक बार आप प्रत्याशी को जीत दिलाइए। 5 साल में सिंगरौली का इतिहास बदल दूंगा। जैसे, पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली व अन्य सुविधाएं दी हैं। वैसे ही, सिंगरौली में वचन पत्र के मुताबिक काम होगा। सिंगरौली नगर निगम का बजट भी जनता के हिसाब से होगा। जनता बताएगी कि हमें जो कार्य करना है, हम वह करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है।