महिलाओं से ठगी: चांदी बता कर नकली जेवर बेच गया ठग
थाने में पुलिस पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, The anger of women broke out on the police in the police station

सतना। जिले में रीवा से आए एक शातिर ठग ने सस्ते दामों में जेवर बेचने के नाम पर कई महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया। उसने महिलाओं को चांदी के जेवर बेच कर रकम ठग लिया। शक होने पर जब महिलाओं ने जेवर चेक कराए तो उनके होश उड़ गए। जब महिलाएं शिकायत लेकर थाना पहुंची तो वहां पुलिस पर भी उनका गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि पुलिस ने शिकायत जांच में ले ली है।
जानकारी के मुताबिक शातिर ठग ने अपना नाम रीवा निवासी जय प्रकाश बताया था। उसने शहर के टिकुरिया टोला ,हवाई पट्टी और गोपाल कॉलोनी में रहने वाली 8 महिलाओ को ठग लिया है। जयप्रकाश उनके पास जेवर बेचने पहुंचा था। उसने महिलाओं को चांदी के पायल, करधन तथा अन्य जेवर दिखाए और सस्ती दर पर देने का लालच दिया। जिसमे से 8 महिलाएं उसके झांसे में आ गईं और उन्होंने नगद पैसे देकर चांदी के जेवर खरीद लिए। बताया जाता है कि ठग ने महिलाओं को अपने भरोसे में लेने के लिए ऐसा झांसा दिया को किसी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ कि वे ठगी जा रहीं हैं। ठगी के शिकार महिलाओं के साथ दो पुरुष भी शामिल हैं।
चेक कराने पर हुआ खुलासा
रीवा का शातिर ठग महिलाओं को अपना शिकार बनाने के बाद रफूचक्कर हो गया। उसके जाने के बाद महिलाओं ने उससे खरीदे जेवर किसी और ज्वेलर को दिखाए और जांच कराई तो पता चला कि चांदी के बता कर जो जेवर ठग जयप्रकाश सोनी ने उन्हें बेचे हैं वो दरअसल नकली हैं।
पुलिस पर भड़की महिलाएं, ठग को बचाने का आरोप
ठगी का शिकार हुई बीना सिंह, विद्या चौधरी, सुनीता चौधरी, मंती चौधरी, रामलली चौधरी, निर्मला चौधरी के अलावा कुल्लू जैसवाल और राजकुमार चौधरी गुरुवार की रात कोलगवां थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस के रवैये देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। नाराज महिलाएं थाना परिसर में ही शोर मचाते हुए पुलिस पर ठग को बचाने और भगाने का आरोप लगाने लगीं। उनका कहना था कि ठग पुलिस के पास था, हमसे कहा गया कि हम कार्रवाई करते हैं लेकिन जब हम लोग चले गए तो उसे छोड़ दिया गया। अगर कोई गरीब कोई गलती कर दे तो पुलिस उसके परिवार भर को उठा लाती है, लेकिन गरीबों के साथ हुई घटना पर हमें थाना से भगाया जा रहा है। ठगी हो गई ,पैसे चले गए, लेकिन सुनवाई नही हो रही। हालांकि पुलिस ने उनका शिकायती आवेदन जांच में ले लिया।