मध्यप्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर, एसपी बदले
मध्य प्रदेश में आखिरकार सांप्रदायिक दंगों और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर राज्य शासन ने पुलिस अधिकारियों पर एक्शन ले ही लिया है। सांप्रदायिक दंगे में दंगाइयों की गोली से घायल सिद्धार्थ चौधरी, एएसपी नीरज चौरसिया और कलेक्टर अनुग्रह पी हटा दिए गए हैं। वहीं, सिवनी मॉब लिंचिंग की घटना में एसपी कुमार प्रतीक हटा दिए गए हैं। कुमार प्रतीक को हटाने का दिन में ही फैसला कर लिया गया था लेकिन उनके आदेश देर शाम 11 अधिकारियों के साथ हुए।

सांप्रदायिक दंगे में एसपी-कलेक्टर को हटाया तो सिवनी मॉब लिंचिंग में गाज एसपी पर गिरी
भोपाल। मध्य प्रदेश में आखिरकार सांप्रदायिक दंगों और मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर राज्य शासन ने पुलिस अधिकारियों पर एक्शन ले ही लिया है। सांप्रदायिक दंगे में दंगाइयों की गोली से घायल सिद्धार्थ चौधरी, एएसपी नीरज चौरसिया और कलेक्टर अनुग्रह पी हटा दिए गए हैं। वहीं, सिवनी मॉब लिंचिंग की घटना में एसपी कुमार प्रतीक हटा दिए गए हैं। कुमार प्रतीक को हटाने का दिन में ही फैसला कर लिया गया था लेकिन उनके आदेश देर शाम 11 अधिकारियों के साथ हुए। मुख्य सचिव के पसंदीदा अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम को रतलाम से खरगोन कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
पिछले महीने रामनवमी के दिन खरगोन में सांप्रदायिक दंगा हुआ और उसमें एसपी सिद्धार्थ चौधरी को दंगाइयों की गोली लग गई थी। तब पुलिस के मनोबल को बनाए रखने के लिए उन्हें व एएसपी को नहीं हटाया गया था लेकिन एक महीने बाद एसपी ही नहीं कलेक्टर को भी हटा दिया गया। आज जारी आदेश में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी व एएसपी चौरिसया के नाम भी हैं। अनुग्रह को दिल्ली मध्य प्रदेश भवन में ओएसडी और विशेष आयुक्त समन्वय मध्य प्रदेश भवन का अतिरिक्त प्रभार दिया है। खरगोन एसपी चौधरी को पीएचक्यू में एआईजी बनाया है। सतना के एसपी धर्मवीर सिंह को खरगोन के चुनौतीपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मॉब लिंचिंग के बाद सिवनी में एसपी हटाए गए, नए का इंतजार
सिवनी में दो सप्ताह पहले मॉब लिंचिंग की घटना में आदिवासियों की हत्या की घटना की गाज आखिरकार कुमार प्रतीक पर गिरी है। उन्हें पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। मगर उनकी जगह सिवनी के चुनौतीपूर्ण एसपी के प्रभार को अभी किसी आईपीएस को नहीं दिया गया है। खरगोन के एएसपी नीरज चौरसिया को हटाए जाने के साथ उनके स्थान पर एसपी एसटीएफ इंदौर मनीष खत्री को खरगोन का एएसपी बनाकर भेजा गया है। राज्य शासन ने सिवनी, खरगोन के अलावा झाबुआ, सतना में भी नए एसपी को पदस्थ किया है। झाबुआ एसपी आशुतोष को धर्मवीर सिंह की जगह सतना व पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर अरविंद तिवारी को झाबुआ एसपी की जिम्मेदारी दी है।
रतलाम में निवाड़ी कलेक्टर को भेजा
आदेश के मुताबिक रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की जगह निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को भेजा गया है। सूर्यवंशी की जगह निवाड़ी में अपर आयुक्त राजस्व जबलपुर संभाग तरुण भटनागर को कलेक्टर बनाया है।