मप्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी हुए कोरोना पॉजीटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा

देश के साथ-साथ मप्र में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में  हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। अब उनके समर्थक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने उन सभी लोगाें से कोरोन जांच कराने के लिए आग्रह किया है, जो उनके संपर्क में आए हैं।

मप्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी हुए कोरोना पॉजीटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा

ग्वालियर। देश के साथ-साथ मप्र में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में  हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। अब उनके समर्थक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने उन सभी लोगाें से कोरोन जांच कराने के लिए आग्रह किया है, जो उनके संपर्क में आए हैं। यह जानकारी उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आम लोगों को दी है।

Read More: देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में सामने आए 7533 नए केस, 44 की मौत

 पोस्ट में तोमर ने कहा है कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने अपनी जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि वे कोरोना पॉजीटिव है। रिपोर्ट आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और किसी के संपर्क में नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वे भी अपनी जांच करा लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

Read More: सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को 'सुप्रीम राहत', शिंदे गुट को नहीं मिलेगा संपत्ति पर हक, पार्टी फंड भी ट्रांसफर कर सकेंगे

क्षमा भी मांगी, हरसंभव बचाव रखने की अपील की

ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों से क्षमा भी मांगी है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि अस्वस्थ्य होने की वजह से वे सेवा करने के लिए उपिस्थत नहीं हो पांएगे। इसलिए उन्हें क्षमा करें। साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर सभी से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और कोरोना से हर संभव बचाव रखने की अपील की है।

 Read More: देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में सामने आए 7533 नए केस, 44 की मौत

इस तरह आए हाइप्रोफाइल लोग कोरोना की चपेट में
 सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजीटिव आए थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजीटिव आ गए। अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी कोरोना पाजिटिव आ गए हैं।