रीवा में शादी की बात पर भड़के प्रेमी ने प्रेमिका पर बरसाए लात-घूंसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात क्या कह दी, प्रेमी इतना भड़क गया कि उसने बीच सड़क पर प्रेमिका पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया और तब तक पीटा, जब तक कि वो बेहोश न हो गई। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचाया।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात क्या कह दी, प्रेमी इतना भड़क गया कि उसने बीच सड़क पर प्रेमिका पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया और तब तक पीटा, जब तक कि वो बेहोश न हो गई। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी युवक पंकज त्रिपाठी (24) के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे बेल मिल गई।
युवती के परिजनों ने लोकलाज के डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। शनिवार को युवती के पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद जब पुलिस की किरकिरी हुई तो पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया। युवती को परिजनों के साथ बुलाया। यहां महिला अधिकारी ने युवती के बयान लिए। पुलिस अब धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है।
Read More: इंदौर में बदमाशों ने लोहा कारोबारी को चाकू मारकर 10 लाख रुपए लूटे
प्रेमी ने प्रमिका पर चलाए लात घुसे
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करके साथ चलने की बात कह रही है। इस बात से नाराज होकर पहले तो प्रेमी ने प्रेमिका को जोर का थप्पड़ मारा और फिर प्रेमिका जमीन पर पटक दिया और लात घूंसे चलाए। इस दौरान प्रेमिका घायल होकर बेहोश हो गई।
काफी देर तक लड़की बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लड़की को अस्पताल पहुंचाया और युवक के खिलाप धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया। युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था। मारपीट करने वाला युवक मऊगंज स्थित ढेरा गांव का निवासी है और युवती दूसरे गांव की है।
पहले तो पुलिस ने मामले को लिया हल्के में
पहले तो इस मामले को पुलिस ने पहले बेहद हल्के में लिया। आरोपित को शांति भंग करने की धारा में हिरासत में लिया और रिहा कर दिया। इसके बाद पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया तो पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ।
पुलिस ने वीडियो देखने के बाद आरोपित पर मारपीट व आइटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं। इसके बाद उसे वापस गिरफ्तार किया गया। प्रसारित वीडियो में युवती आरोपित का हाथ पकड़े हुए है, उससे शादी की बात कर रही है।
इतने में युवक वीडियो बना रहे लोगों से कहता है कि दो मिनट के लिए वीडियो बनाना बंद करो। आरोपित युवती को थप्पड़ मारता है, फिर उसे जमीन पर पटक देता है। युवती के पैरों पर दो बार अपने पैर से मारता है। इसके बाद पैरों से मुंह और गर्दन पर वार करता है।