महू में युवती की मौत पर जमकर हंगामा, फायरिंग में युवक की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल
मप्र में इंदौर के महू में स्थित बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। लोगों ने पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की और फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई।

इंदौर। मप्र में इंदौर के महू में स्थित बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। लोगों ने पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की और फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई।
पथराव के दौरान बड़गोंदा के थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के साथ-साथ 20 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने इलाके से निकलने वाले वाहनों पर भी पथराव किया। पथराव के दौरान एक कार में सवार इंदौर की बालिका के घायल होने की सूचना भी मिली है। मामले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। घटना में कुल 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इसमें टीआई ज्यादा घायल है। गोली से मृत युवक भेरूलाल का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
शव को सड़क पर रखा और चक्काजाम कर दिया
जानकारी के अनुसार स्वजन रात करीब 8 बजे एक युवती का शव लेकर डोंगरगांव पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखा और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान युवा आक्रोशित नजर आए। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपित को उनके हवाले किया जाए।
इसके बाद पुलिस ने गुस्साए लोगों को थाने से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। पता चला है कि आंसूगैस के आधा दर्जन से अधिक गोले भी छोड़े गए। हवाई फायर किए जाने की भी सूचना मिली है। पथराव के दौरान कुछ आदिवासियों के साथ कुछ पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ही युवती की मौत के बारे में परिवार के लोगों को अवगत करवाने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया था। इसके बाद बड़ी संख्या में आदिवासी बड़गोंदा थाने पर जमा हो गए और पुलिस के एफआइआर के आश्वासन के बाद लोग सड़क से अलग होकर थाने के सामने नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस का दल महू पहुंचा
महू में हुए पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सबसे पहले सक्रिय हुए है। उन्होंने मामले में आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा है। दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी और संतोष गौतम शामिल हैं। ये दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमल नाथ को सौंपेगा जिसके बाद कांग्रेस अपनी आगामी रणनीति तय करेगी। कांग्रेस की यह जांच कमेटी मृतक युवती के परिवार के भी बयान लेगी।
Read More: विदिशा जिले में आंधी से उड़ा मोरारी बापू की कथा का पंडाल, चार लोग घायल
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम वासली कुंडलिया निवासी युवती कविता डावर (22) धामनोद में पिछले 6 माह से किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार को युवती की गवली पलासिया में संदिग्ध अवस्थ में मौत हो गई। इस दौरान युवक यदुनंदन पाटीदार भी साथ में था। पुलिस को घटना की सूचना मिली कि युवती की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मंडलेश्वर में रह रहे परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने करीब 7.45 पर युवती के शव को डोंगरगांव चौकी का घेराव कर दिया।
मामला शांत होने के बाद हुआ पथराव
बता दें कि समाज के लोगों ने युवक यदुनंदन पाटीदार पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही उसे समाज को हवाले करने की बात कही। इस पर पुलिस ने युवक पर धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया। आदिवासी समाजजन लगातार जान के बदले जान के नारे लगाते रहे।
Read More: देश में तेजी से फ़ैल रहा H3N2 वायरस, कई राज्यों में अलर्ट, स्कूल भी बंद
करीब 9.30 बजे एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। परिजन युवती के शव को गाड़ी में रखकर निकलने लगे इसी बीच करीब 10 बजे एक महिला भीड़ के साथ आई और पुलिस पर जोर चिल्लाने लगी। तभी अचानक पथराव शुरू हो गया।
जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया। साथ ही आंसूगैस के गोल छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर गवली पलासिया की ओर भीड़ को खदेड़ा। जहां पर भीड़ ने गांव की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। भीड़ नियंत्रित में नहीं होने के चलते पुलिस ने हवाई फायर किया। खबर लिखे जाने तक मौके पर आदिवासी समाज जन मौजूद रहे। साथ ही लगातार पथराव जारी रहा। दूसरी ओर पुलिस भी हवाई फायर करती रही।
Read More: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में 24 घंटे में डबल हुए केस और 2 की मौत
पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल
घटना में करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिसमें बड़गोंदा टीआई बीएस ठाकुर भी शामिल हैं। इसके साथ ही एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी चोट लगी। पुलिस ने शुरुआत में 6 हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा। बाद में पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद करीब 30 से अधिक हवाई फायर किए गए। इस दौरान एक पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से आरोपित युवक को डोंगरगांव चौकी से निकालकर दूसरी जगह ले जाया गया है।
आरोपित युवक ने किया था बेटी का अपहरण- पिता
घेराव के दौरान बेटी के पिता पाचीलाल डावन और परिजनों ने बताया कि हमारी बेटी धामनोद में पढ़ाई कर रही थी। वह गवली पलासिया कैसे पहुंची हमें इस बात की जानकारी नहीं है। आरोपित युवक ने हमारी बेटी का अपहरण कर हत्या की है।
Read More: मप्र में मौसम ने फिर बदला करवट, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के भी आसार
आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज
शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी, ग्रामीण ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि युवती की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवती युवक के साथ पहले से रह रही थी या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। हमने समाजजनों की मांग पर आरोपित युवक पर 302 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया है। इसी बीच पथराव शुरू हुआ जिसके बाद हमें लाठी चार्ज और आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। भीड़ में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसलिए हवाई फायर भी किए गए।