आपके अमूल्य अनुराग का ऋण सीहोर का चहुंमुखी विकास करके उतारूंगा
नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीहोर में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह ने बरसते हुए पानी में रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने सीहोर की जनता को विकास का भरोसा भी दिलाया।
सीहोर में मुख्यमंत्री ने बरसते पानी में भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया रोड-शो, जनता को दिलाया विकास का भरोसा
स्टार समाचार सीहोर। नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीहोर में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह ने बरसते हुए पानी में रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने सीहोर की जनता को विकास का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नर्मदा नदी का पानी सीहोर लाने का मुद्दा बना रही है जबकि पार्वती और कालीसिंध को नर्मदा लिंक का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है, कांग्रेस में नेता और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ है, युवा नेता नकुलनाथ है, कांग्रेस ही अनाथ हो चुकी है,
कमलनाथ महाराष्ट्र की सरकार बचाने गए थे खुद की मप्र सरकार तो बचा नही पाए, अब महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज रोड शो में जो आपने अपार प्रेम और अपनत्व की वर्षा की है, उसके लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आपको वचन देता हूं कि आपका विश्वास टूटने नहीं दूंगा। आपके इस अमूल्य अनुराग का ऋण सीहोर का चहुंमुखी विकास करके उतारूंगा।
सीहोर के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, आज आपने जो प्रेम और विश्वास की वर्षा की है, यही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है। जनसेवा और विकास के लिए इसी से मुझे शक्ति और सामर्थ्य की प्राप्ति होती है। समाज के हर वर्ग की सेवा और उन्नति ही मेरे जीवन का ध्येय है। वहीं जसपाल अरोरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपने घर बुलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं की शिकायत शिवराज से की। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे है।
रोड-शो में गिरीश कुमार सोलंकी, आनंद सेंगर हुए शामिल
आप दिल पर हाथ रखकर बताइये कि जो विकास के काम हुए हैं, अगर कांग्रेस होती, तो हो सकते थे क्या? मेरे पास विकास और जनकल्याण के कामों के लिए पैसे की कमी नहीं है। कांग्रेस गरीबी हटाओ की बात करती रही, गरीबी तो कभी हटाई नहीं, गरीबों को ही हटा दिए। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि आनंद सेंगर, गिरीश कुमार सोलंकी लालू बना सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
सीएम ने कहा कि 21 हजार एकड़ जमीन मैंने गुंडे, बदमाशों और माफियाओं से मुक्त कराई है, यह जमीन गरीबों में बांटी जाएगी, कोई भी गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा।