गांगुली ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी
दिखी रिश्तों में खटास

विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रच रही टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया और टीम इंडिया सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली क्रिकेट टीम बनी। साथ ही खास बात ये है कि इस जीत के साथ विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दो टेस्ट मैच जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बने हैं। विराट से पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते थे। कोहली से पहले भारत के महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में 1-1 से टेस्ट मैच जीते थे।
गांगुली ने जीत की बधाई दी लेकिन नहीं लिया विराट का नाम
दक्षिण अफ्रीका में इस ऐतिहासिक जीत के बाद सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी नहीं लिया। गांगुली ने अपने ट्वीट में कहीं भी इतिहास रचने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं लिया। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया और विराट कोहली दोनों को बधाई दी है।
गांगुली ने लिखा, शानदार टीम इंडिया
यह सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत एक ऐतिहासिक जीत है। गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, 'टीम इंडिया की शानदार जीत। परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। इस सीरीज में भारत को हराना काफी मुश्किल था। ऐसा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी सीमा से परे प्रदर्शन करना पड़ा। नए साल का आनंद लें।' इस साल लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में यादगार जीत के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़ सेंचुरियन में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
कप्तान के रूप में कोहली का था 35वां टेस्ट मैच
विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड देखा जाए तो विदेश में बतौर कप्तान यह उनका 35वां टेस्ट था। उन्होंने 16 मैच जीते हैं और 13 हारे हैं। वहीं 6 टेस्ट मैच भी ड्रा रहे। अपने ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो विराट ने 67 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इस दौरान भारत को 40 में जीत मिली है। 16 मैचों में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे। टीम इंडिया ने साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जोहान्सबर्ग टेस्ट जीता था और अब उन्होंने सेंचुरियन में भी टीम को जीत दिलाई है। इंग्लैंड की बात करें तो साल 2018 में टीम इंडिया ने ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट जीता था और उसके बाद 2021 में लॉर्ड्स और ओवल में टीम ने टेस्ट जीता था। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने 2018 में मेलबर्न और एडिलेड टेस्ट जीते थे।