कोहली और गंभीर को बीच मैदान पर भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना 

विराट कोहली और गौतम गंभीर को बीच मैदान पर भिड़ने के बाद अब उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीसीसीआई ने दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद कोहली और गंभीर के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था।

कोहली और गंभीर को बीच मैदान पर भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना 

नई दिल्ली। विराट कोहली और गौतम गंभीर को बीच मैदान पर भिड़ने के बाद अब उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीसीसीआई ने दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद कोहली और गंभीर के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था।

Read More: महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की आयु में निधन, बेटे तुषार ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

बीच मैदान पर टकराने का हुआ भारी नुकसान

विराट कोहली और गौतम गंभीर को बीच मैदान पर टकराने का भारी नुकसान हुआ है। दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पााया गया है। कोहली और गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई है। यह पहला मौका नहीं है, जब विराट और गंभीर इस कदर मैदान पर आपस में भिड़े हैं। इससे पहले केकेआर की कप्तानी करते हुए भी गंभीर की कोहली संग तीखी बहस हुई थी। वहीं लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

 

Read More: मौसम के बदले मिजाज से चिलचिलाती गर्मी में हो रहा सावन-भादों सा अहसास, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश का अलर्ट


बीच मैदान कोहली-गंभीर के बीच क्या हुआ?

दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मुकाबले में आरसीबी टीम को 18 रन से जीत मिली, लेकिन इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली ने जैसे ही लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाड़ी काइल मेयर्स से हाथ मिलाया और उनसे बात की तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर मेयर्स को पीछे खींचते हुए नजर आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली काफी भड़क गए और कप्तान फाफ डुप्लेसी से कुछ कहने लगे।

 Read More: पांच महीने में ही यूक्रेन में रूस के 1 लाख से अधिक सैनिक हताहत, व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

गौतम और विराट की तीखी बहस का वीडियो हो रहा वायरल 
इस बीच गौतम गंभीर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए। इकाना के मैदान का पारा इतना गर्म हो गया कि हर कोई ये देख दंग रह गया। दोनों का गुस्सा इस लेवल का था कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं था। ऐसे में फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल और अमित मिश्रा ने बीच में आकर मामले को शांत कराया। गौतम और विराट कोहली की ये तीखी बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।