शराब दुकान का विरोध: महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उतरे सड़क पर, बोले- नहीं खुलने देंगे 

शराब ठेका खुलने पर भूख हड़ताल की चेतावनी, Warning of hunger strike on opening of liquor contract

शराब दुकान का विरोध: महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उतरे सड़क पर, बोले- नहीं खुलने देंगे 

सतना। जिले के जैतवारा में शराब दुकान के विराध के बाद अब सतना के कोठी में भी जनता सड़क पर उतर आई है। महिलाओं, बच्चों और  बुजुर्गों ने कोठी में शराब दुकान का विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही शराब ठेका खुलने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक कोठी में बुधवार की सुबह वार्ड नंबर 14 में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर शराब दुकान खुलने का विरोध करते नजर आए। विरोध करने वालों में महिलाएं और बुजुर्ग तो थे ही बच्चे और युवा भी शामिल थे। उनका कहना है कि वे अपने मोहल्ले में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। शराब दुकान खुलने से असुरक्षा होगी और शांति भंग होगी। आक्रोसित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के विरोध में वे धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

दूसरे स्थान पर सिफ्ट हो रही दुकान
दरअसल इस बार कोठी में भी ठेकेदार बदलने के कारण शराब दुकान का स्थल परिवर्तित हो रहा है। नए ठेकेदार ने वार्ड 14 में दुकान खोलने की तैयारी की है। नई जगह पर दुकान तैयार होती देख स्थानिय लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसके पहले जैतवारा के चिल्ला में भी लोग शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने तहसीलदार और थानेदार को ज्ञापन भी सौंपा था।

इसलिए हो रहा विरोध
गौरतलब है कि 1 अप्रैल से शराब के नए ठेके शुरू होने हैं। कोविड काल के 2 वर्ष गुजरने के बाद इस बार मुकम्मल हो पाई ठेका प्रक्रिया में कई नए ठेकेदारों को भी ठेका मिला है। उन्हें 1 अप्रैल से अपनी शराब दुकानें खोलनी हैं लेकिन उसके लिए उन्हें पुरानी जगहों से दुकानें शिफ्ट भी करनी हैं। ऐसे में नए स्थानों पर शराब दुकान खोले जाने का स्थानिय लोग विरोध कर रहे हैं।