लक्जरी टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय का पहला स्टोर नई दिल्ली में

नई दिल्ली। लक्जरी टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संतुष्टि मार्केट में अपना पहला आफलाइन ब्रांड स्टोर खोला है।  कौन्तेय  ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड फाइन बोन चाइना क्रॉकरी  के अब तक 5000 से अधिक आर्डर भारत और विश्वभर में डिलिवर  किए हैं। और आनलाइन के साथ ही ग्राहकों की बेहद मांग पर यह स्टैंडअलोन स्टोर खोला गया है ताकि वे शॉपिंग का अद्भुत अनुभव कर सकें।  

लक्जरी टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय का पहला स्टोर नई दिल्ली में

नई दिल्ली। लक्जरी टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संतुष्टि मार्केट में अपना पहला आफलाइन ब्रांड स्टोर खोला है।  कौन्तेय  ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड फाइन बोन चाइना क्रॉकरी  के अब तक 5000 से अधिक आर्डर भारत और विश्वभर में डिलिवर  किए हैं। और आनलाइन के साथ ही ग्राहकों की बेहद मांग पर यह स्टैंडअलोन स्टोर खोला गया है ताकि वे शॉपिंग का अद्भुत अनुभव कर सकें।  

यह ब्रांड अपने नाम के अनुरूप ही ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के माध्यम से भारतीय कला से परिचय कराएगा, जहाँ वो इनकी खूबसूरती को छू कर भी महसूस कर सकेंगे।  कौन्तेय ने हाल ही में अपनी पांचवीं श्रृंखला ऐरावत लॉन्च की है, जो देवताओं के वाहनों को समर्पित है और पट्टाचित्र कला रूप का उपयोग करके इसकी डिजाइन की गई है। कौन्तेय की सभी पांच सीरीज : फड़ कला से प्रेरित ब्याह, सिमेट्रिकल पैटर्न पर आधारित ज्यामिति, प्रसिद्ध पिछवाई कला पर आधारित पिछवाई सिरीज , मैसूर महल पर आधारित दसरा और नई ऐरावत सभी यहाँ पर डिस्प्ले की जायेंगी।  साथ ही शानदार कुशन और टेबल लिनन कलेक्शन को भी स्टोर में प्रदर्शित किया जाएगा।  आपको यहाँ प्रीमीयम गिफ्ट सेट्स की शानदार रेंज भी देखने को मिलेंगी, जो विवाह, खास अवसर या किसी त्योहार के लिए एकदम खास सिलेक्शन होगा ।

कौन्तेय की फाउंडर सोनल जेठा ने बताया कि यह स्टोर टेबल वेयर के माध्यम से भारतीय कला/विरासत को ग्राहकों से जोड़ने का काम करेगी ।

ब्रांड स्टोर  टेबल सेटिंग्स और टेबल एटिकेट्स पर भी विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप आयोजित करेगा।