इंदौर में हुई एनआरआई समिट: मेयर ने मेहमानों को दी पोहा-जलेबी की पार्टी, वियजवर्गीय ने किया संवाद
विदेशों में बसे इंदौरी रविवार को एनआरआई समिट के मौके पर एक दूसरे से मिले। सुबह उन्होंने पोहे खाए और शाम को समिट में इंदौर के विकास के मुद्दे पर बातचीत की।

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रविवार को एनआरआई समिट आयोजित की गई। समिट में 40 से ज्यादा देशों से अधिक के एनआरआई आनलाइन और आफलाइन शामिल हुए। समिट का आयोजन मेयर पुष्य मित्र भार्गव की अगुवाई में हुआ। उन्होंने सुबह राम मंदिर विश्राम बाग में पोहा जलेबी पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
विदेशों में बसे इंदौरी रविवार को एनआरआई समिट के मौके पर एक दूसरे से मिले। सुबह उन्होंने पोहे खाए और शाम को समिट में इंदौर के विकास के मुद्दे पर बातचीत की। जिसमें दुनिया के 28 देशों के साथ दुबई, अबू धाबी, शिकागो, सेन फ्रांसिस्को, जापान, युएसई से इंदौर पहुंचे एनआरआई शामिल हुए। इस अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर और दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनसे संवाद किया। विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि इंदौर मिलों का शहर था, लेकिन अब आईटी हब बन चुका है। 100 से ज्यादा कंपनियां इंदौर में है। इंदौर संभावना वाला शहर है। यहां निवेश फायदेमंद साबित होगा।
सफाई के बाद शुद्ध हवा में भी आगे इंदौर: भार्गव
मेयर भार्गव ने कहा कि इंदौर रहने लायक शहर है। सफाई के बाद शुद्ध हवा में भी इंदौर आगे है। उन्होंने बताया कि स्क्रैप से राम मंदिर हमने वेस्ट आर्ट और वेस्ट टू वेल्थ का संदेश देने के लिए बनाया है। पोहा पार्टी में शामिल मेहमानों ने भी इंदौर की स्वच्छता की दिल खोल कर प्रशंसा की। इसके बाद अप्रवासी भारतीय मेहमानों को 21 टन वेस्ट आयरन से बने अयोध्या राम मंदिर की प्रकृति के अवलोकन के लिए विश्राम बाग ले जाया गया। जहां अथितियों ने खराब लोहे से बने राम मंदिर को देखा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।