रीवा सर्किट हाउस में छात्रा से रेप के आरोपी महंत और उसके मददगार का निकाला जुलूस

पुलिस दोनों आरोपियों को थाने से न्यायालय तक पैदल ले गई, The police took both the accused on foot from the police station to the court.

रीवा सर्किट हाउस में छात्रा से रेप के आरोपी महंत और उसके मददगार का निकाला जुलूस

रीवा। शहर के व्हीआईपी सर्किट हाउस में नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी महंत और उसके मददगार का पुलिस ने जुलूस निकाला है। महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को 30 मार्च की शाम सिंगरौली बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी रेप करने के बाद से फरार हो गया था। वह सिंगरौली पहुंच कर पहचान छिपाने की नियत से अपने बाल कटवाने पहुंचा था। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी महंत को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। जबकि दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को मुख्य आरोपी महंत उसके मददगार हिस्ट्रीशीटर विनोद पाण्डेय को सिविल लाइन थाने से जुलूस निकालते हुए पैदल न्यायालय ले जाया गया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट के सामने पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी। इसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। जबकि उसके साथी को जेल भेज दिया। पुलिस को आरोपी से रेप की घटना में इस्तेमाल वाहन समेत अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद करने हैं। शनिवार को आरोपी महंत को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

वकीलों ने लगाए फांसी दो, फांसी दो के नारे
दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम दास को जब पुलिस कोर्ट में पेश करने पहुंची तो अंदर वकीलों ने घेर लिया। पुलिस बल भी तैनात रहा। कोर्ट में खुद एएसपी शिवकुमार वर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा सहित पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों को सुरक्षित जज के पास ले जाया गया। फिर भी वकीलों ने फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाए।

आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
गुढ़ कस्बा स्थित महंत सीताराम दास के मकान को तोड़ने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी नईगढ़ी क्षेत्र के अकौरी गांव पहुंचे। जहां दूसरे आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनोद पाण्डेय के घर को ढहा दिया है।