गांव में बारात देखने निकली 6 साल की मासूम की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, आरोपित गिरफ्तार 

मप्र के ग्वालियर जिले में एक छह साल की मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के करहिया गांव में 6 साल की मासूम विवाह समारोह में बारात देखने के लिए घर से निकली थी, तभी पड़ोसी ने ही उसकी हत्या कर दी। हत्यारे ने शव को पास के खेत में दबा दिया था और ऊपर से घास डाल दी थी। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। 

गांव में बारात देखने निकली 6 साल की मासूम की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, आरोपित गिरफ्तार 

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले में एक छह साल की मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के करहिया गांव में 6 साल की मासूम विवाह समारोह में बारात देखने के लिए घर से निकली थी, तभी पड़ोसी ने ही उसकी हत्या कर दी। हत्यारे ने शव को पास के खेत में दबा दिया था और ऊपर से घास डाल दी थी। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया और पूछताछ में आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। 


हालांकि, बच्ची के साथ गलत काम हुआ है, इसको लेकर संदेह जताया जा रहा है, लेकिन आरोपित इससे इंकार कर रहा है। पुलिस देर रात काे फोरंसिक एक्सपर्ट के साथ करहिया गांव पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

Read More: बुरहानपुर में शराब के नशे में धुत आरक्षक ने थाना प्रभारी को पीटा, एसपी ने कर दिया निलंबित 

बारात देखने का कहकर निकली बच्ची फिर घर नहीं लौटी 
पुलिस ने बताया कि सोमवार को सहलग थी, जिसके चलते करहिया गांव में भी विवाह समारोह थे। उसी गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची घर पर यह बोलकर निकली थी कि वह बरात देखकर अभी लौटती है, लेकिन उसी गांव का रहने वाला शेरु जाटव उस बच्ची को बहलाफुसलकार अपने साथ ले गया।

Read More: महंगाई पर फिर तड़का! आरबीआई ने रेपो रेट की एक और वृद्धि, बढ़ेगी लोन की ईएमआई

 उसे बच्ची के साथ गांव के कुछ लोगों ने देखा तो उसे टोका भी। जिस पर शेरु ने यह बोला कि वह बच्ची को उसके घर छोड़ने जा रहा है। इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। सुबह तक बच्ची नहीं मिली तो करहिया थाना में इसकी शिकायत की गई और आखिरी बार शेरु जाटव के साथ बच्ची देखी गई थी। इसलिए पुलिस ने शेरु तलाश की तो वह शाम को गांव के बाहर मिल गया।

Read More: तुर्किये-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से अब तक 8000 से ज्यादा की मौत, हजारों अभी भी मलबे में फंसे

पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ तो सब बता दिया 
इसके बाद पुलिस ने शेरु से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची का शव खेत में घास के नीचे दबा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निसानदेही पर शव को बरामद कर लिया। शेरु ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था इसलिए उसे पता ही नहीं चला कि उसने कब हत्या कर दी, लेकिन जब बच्ची की मौत हो गई तो उसे जमीन में दवा दिया और ऊपर से घास रख दी थी।

Read More: जासूसी गुब्बारे को लेकर भड़का अमेरिका, बाइडन बोले- चीन से मुकाबला करने हमारी स्थिति मजबूत

आरोपित गिरफ्तार 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर का कगना है कि आरोपित पकड़ा गया है, जिसने बच्ची की हत्या की थी। किसी भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी फोरंसिक टीम लेकर मौके पर जा रहे हैं। पोस्टमार्टम होने के बाद भी पता चलेगा कि बच्ची की हत्या का क्या कारण रहा।