Stock Market Holiday : महावीर जयंती के लिए बंद रहेंगे एनएसई और बीएसई, नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, जानें कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

देश भर में मंगलवार को महावीर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा, आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के कारण पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी।

Stock Market Holiday : महावीर जयंती के लिए बंद रहेंगे एनएसई और बीएसई, नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, जानें कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

नई दिल्ली। देश भर में मंगलवार को महावीर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा, आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के कारण पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी।

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2023 के अनुसार इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में आज कोई कार्रवाई नहीं होगी। करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रहेगी।

Read More: बिहार में जाति आधारित गणना के लिए जातियों का कोड तय, अंकों से होगी ब्राह्मण, राजपूत और यादव की पहचान

अप्रैल में और हैं छुट्टियां
अप्रैल 2023 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, यह इस महीने का पहला शेयर बाजार अवकाश है। अप्रैल में दो और शेयर बाजार की छुट्टियां 7 अप्रैल और 14 अप्रैल को पड़ रही हैं। 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के लिए शेयर बाजार बंद रहेगा, जबकि 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।बता दें कि शेयर बाजार एक्सचेंज शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

 

Read More: एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में कुत्ते को लगाया, चिड़िया को उड़ाया, यह कुत्ता एक चर्चित मीम कॉइन का हिस्सा

आने वाले महीनों में शेयर बाजार की छुट्टियां

  • 1 मई को बीएसई और एनएसई महाराष्ट्र दिवस के लिए बंद रहेंगे।
  • जून में 28 तारिख को बकरीद के लिए व्यापार निलंबित रहेगा।
  • जुलाई के महीने में कोई आधिकारिक अवकाश नहीं है।
  • 15 अगस्त को व्यापार भी बंद रहेगा, क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।
  • शेयर बाजार में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर अवकाश रहेगा।
  • अक्टूबर में शेयर बाजार 24 अक्टूबर को दशहरा के लिए बंद रहेंगे।
  • नवंबर के महीने में दो आधिकारिक अवकाश हैं, साथ ही दिवाली और लक्ष्मी पूजा के लिए 12 तारीख को मुहूर्त ट्रेडिंग का
  • भी प्रावधान है। फिलहाल, इसके लिए अभी समय की सूचना नहीं दी गई है।
  • दीपावली बलिप्रतिपदा 14 नवंबर को मनाई जाएगी, उसके बाद 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती मनाई जाएगी।
  • साल का अंतिम अवकाश 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में होगा।

 

 Read More: भारत में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, तीसरी लहर के बाद संक्रमण के सबसे अधिक केस 

 

 

छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक NSE और BSE इस वर्ष 15 दिनों के लिए बंद हैं। 'करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट' और 'NDS-RST और ट्राई पार्टी रेपो' के लिए ट्रेडिंग कुल 19 दिनों के लिए बंद है। आपको बता दें कि गुड़ीपड़वा (22 मार्च), बुद्ध पूर्णिमा (05 मई), पारसी नव वर्ष (16 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (28 सितंबर) इस सेगमेंट के लिए अतिरिक्त व्यापारिक अवकाश हैं।