छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट: एक अधिकारी शहीद, एक जवान गंभीर घायल
घात लगाकर आईटीबीपी टीम पर जानलेवा हमला, सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में गश्त कर रही थी टीम, Deadly attack on ITBP team by ambush, team was patrolling in security of road construction work

छत्तीसगढ़। प्रदेश के नारायणपुर में नक्सलियों के घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक एएसआई रेंक के अधिकारी की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हमले के वक्ट आईटीबीवी की टीम सड़क निर्माण कार्य में गश्त कर रही थी। आईईडी ब्लास्ट में घायल पुलिस जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे डोंड्रिबेडा और सोनपुर गांवों के बीच आईईडी ब्लास्ट हुआ। उस वक्त आईटीबीपी की 53वीं बटालियन की एक टीम सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकली थी। वहीं, नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने जवानों के रास्ते पर आईईडी लगाया था। इस ब्लास्ट में एक एएसआई शहीद हो गया।
जंगल की घेराबंदी कर रहा था गश्ती दल
गश्ती दल जंगल की घेराबंदी कर रहा था, उसकी वक्त सुरक्षाकर्मी आईईडी के दबाव के संपर्क में आए, जिससे विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल महेश घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले भी हुआ हमला
इससे पहले 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए थे। बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया था कि मुठभेड़ रविवार सुबह केरलापाल पुलिस थाने के अंतर्गत चिछोरगुडा गांव के नजदीक जंगल में उस समय हुई, जब राज्य के नक्सलरोधी बल डीआरजी के जवान सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी कांस्टेबल सोमदु पयम और सहायक कांस्टेबल मेहरु राम कश्यप घायल हुए हैं। घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजा गया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।