बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट की वजह से सीआरपीएफ 85बीएन के दो जवान घायल हो गए। घोर नक्सल प्रभावित टेकामेटा पहाड़ी के समीप सुबह करीब 10:30 बजे एक आइईडी विस्फोट हुआ है।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट की वजह से सीआरपीएफ 85बीएन के दो जवान घायल हो गए। घोर नक्सल प्रभावित टेकामेटा पहाड़ी के समीप सुबह करीब 10:30 बजे एक आइईडी विस्फोट हुआ है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। घटना थाना गंगालूर क्षेत्र का मामला है।
Read More: गंगा नदी पर बन रहे पुल गिरने पर सीएम नीतीश बोले- इसकी जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई
एरिया डामिनेशन पर हिरोली की ओर निकली थी सीआरपीएफ की टीम
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह पुसनार कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम एरिया डामिनेशन पर हिरोली की ओर निकली थी। सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।
Read More: ओडिशा में एक और रेल हादसा, बरगढ़ में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरीं
सुकमा में इनामी नक्सली गिरफ्तार
इधर, सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सली सुरपंगुड़ा मिलिशिया कमांडर एक लाख का इनामी है। गिरफ्तार नक्सली कुंदेड़ एंबुश वारदात में शामिल था। इस घटना में डीआरजी के तीन जवान बलिदान हो गए थे।