अदाणी मामले को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गौतम अदाणी मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं और इस मामले पर संसदीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं, उधर सत्ता पक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहा है।

नई दिल्ली। अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। गौतम अदाणी मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं और इस मामले पर संसदीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं, उधर सत्ता पक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज भी हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। उधर, कांग्रेस ने आज देश भर में एलआईसी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
राज्यसभा भी दो बजे तक स्थगित
राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा दो बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
Read More: सरकार ने फिर दिखाई चीनी ऐप पर सख्ती, 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप भारत में बैन
कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
विपक्षी सांसद कर रहे नारेबाजी
संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लोकसभा में विपक्षी सांसद वेल में आकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। लोकसभा सांसद विपक्षी सांसदों से चर्चा होने देने की मांग कर रहे हैं।