पीएम मोदी आदिवासी इलाके से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आदिवासी बहुल झाबुआ से प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश की आदिवासी लोकसभा सीटों को टारगेट करेंगे।  मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित झाबुआ आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है।

पीएम मोदी  आदिवासी इलाके से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आदिवासी बहुल झाबुआ से प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश की आदिवासी लोकसभा सीटों को टारगेट करेंगे।  मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित झाबुआ आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है।
 यहां से पीएम मोदी आसपास के जिलों धार, रतलाम और गुजरात व राजस्थान के आदिवासी इलाकों को भी प्रभावित करेंगे। इन इलाकों में भील और भिलाला आदिवासी आबादी निवास करती है। पश्चिम मध्य प्रदेश में झाबुआ के पास की तीन लोकसभा सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित है।  

प्रधानमंत्री दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। इससे लोगों को उनकी जमीन के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हो जाएंगे। प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे। इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।