31 मई को होगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला में हो रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वितरण कार्यक्रम से मध्य प्रदेश के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों के निर्देश दिए।

31 मई को होगा  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण

भोपाल।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला में हो रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वितरण कार्यक्रम से मध्य प्रदेश के किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि राशि का वितरण करेंगे। इसमें वे जिन हितग्राहियों से संवाद करेंगे, उनके चयन को अंतिम रूप जल्द दे दिया जाए। साथ ही विभिन्न् योजनाओं से जो लाभ मिला है, उसका विवरण भी एकत्र करें। आमजन को इस कार्यक्रम से जोड़ने की व्यवस्थाएं करें।

तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर 27 मई को आएंगे। वे भोपाल में नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन करेंगे। 29 मई को सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। यहां वे कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर बाद इंदौर से होते हुए नई दिल्ली रवाना होंगे। राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए कि राष्ट्रपति की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रमों के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जाए।