पंजाब कांग्रेस में कलह: टिकट न मिलने से बगावती होंगे चन्नी की भाई, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

मनोहर ने चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में सरकारी नौकरी से VRS से लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिस सीट से डॉ. मनोहर सिंह टिकट चाहते थे, वहां से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के किसी करीबी को कांग्रेस (Congress) ने प्रत्याशी बनाया है।

पंजाब कांग्रेस में कलह: टिकट न मिलने से बगावती होंगे चन्नी की भाई, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

अमृतसर। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में होने में अब कुछ ही समय बचा है लेकिन कांग्रेस में बीते कुछ दिनों से जारी अंदरूनी कलह थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) के साथ जारी सियासी उठापठक के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भाई बगावत पर उतर आए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम चन्नी अपने भाई डॉक्टर मनोहर सिंह (Dr. Manohar Singh) को चुनाव लड़वाना चाहते थे। लेकिन पहली सूची में नाम होने के बाद वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। 

 बताया यह भी जा रहा है कि मनोहर ने चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में सरकारी नौकरी से VRS से लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिस सीट से डॉ. मनोहर सिंह टिकट चाहते थे, वहां से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के किसी करीबी को कांग्रेस (Congress) ने प्रत्याशी बनाया है।   सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह को टिकट नहीं दिए जाने के पक्ष में थे। 

उन्होंने मनोहर सिंह की जगह पार्टी के मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि डॉ मनोहर सिंह ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।  बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव मैदान में होंगे जबकि अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa) डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

कांग्रेस ने 'एक परिवार, एक टिकट' के तहत नहीं दिया टिकट? 
गौरतलब है कि चन्नी के भाई मनोहर सिंह के टिकट के दावे को पार्टी के 'एक परिवार, एक टिकट' के नियम के कारण खारिज कर दिया गया था। हालांकि इस मामले पर चन्नी ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बस्सी पठाना पंजाब के पुआध सांस्कृतिक क्षेत्र में पड़ता है और इसे चन्नी और उनके परिवार के गढ़ के रूप में देखा जाता है।  

पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी। राज्य के सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। पंजाब में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा। 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें आरक्षित हैं।