सस्ते दाम में बेच रहा था ब्रांडेड कंपनी के कैमरे, दुकानदार की सतर्कता से पकड़ाया शातिर चोर
छत्तीसगढ़ से चोरी का माल बेचने पहुंचा था रीवा, आरोपी के पास से सवा तीन लाख का माल बरामद
रीवा। छत्तीसगढ़ से चोरी के कैमरे और मोबाइल बेचने पहुंचे एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड देकर अलग-अलग स्थानों से कैमरे किराये पर लिए थे। समान पुलिस ने आरोपी को उस वक्त धरदबोचा जब वह चोरी का माल बेचने के लिए एक दुकान पर पहुंचा। जहां पर दुकानदार की समझदारी और सतर्कता से आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब सवा तीन लाख रूपए का माल बरामद किया है।
समान थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस की अलग-अलग टीमें इलाके में पेट्रोलिंग कर रहीं थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू बस स्टैण्ड पर एक संदिग्ध युवक कैमरे और मोबाइल बेचने के लिए पहुंचा है। इस पर पुलिस टीम ने उक्त दुकान पर पहुंच कर संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुरूआती जांच में उसकी पहचान मैदानी पेट्रोल पंप के पास थाना चोरहटा निवासी अनिल पटेल पुत्र मिथिलेश पटेल(19) के रूप में की गई। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से तीन कैमरे और एक मोबाइल, बरामद किया। पूछताछ करने पर उसने उक्त माल चोरी का होना बताया।
किराये पर लिए थे कैमरे-
आरोपी ने कैमरे और मोबाइल चोरी करना कबूल किया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जांजगीर में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर 3 कैमरे किराये पर लिए। इसके बाद वह वहां से भाग कर रीवा आ गया। यहां न्यू बस स्टैण्ड स्थित शहडोल गेट के पास सस्ते भाव में बेचने आया था। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। आरोपी ने मोबाइल विशाल मेगा मार्ट रीवा से चोरी करना कबूल किया है। बरामद किए गए माल की कीमत करीत सवा तीन लाख रूपए बताया जा रही है।