सड़क हादसा: हनुमना-रीवा रोड पर बस की चपेट में आने से युवक की मौत

आक्रोशित परिजन ने चक्काजाम कर किया हंगामा, एसडीएम की समझाइश के बाद माने, Angry family created a ruckus, agreed after SDM's persuasion

सड़क हादसा: हनुमना-रीवा रोड पर बस की चपेट में आने से युवक की मौत

रीवा। जिले के हनुमना इलाके में स्थित पुराने थाने के पास बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और एक घंटे तक मेर रोड पर चक्काजाम कर दिया। जिससे यातायात बाधित रहा। हालांकि हादसे व चक्काजाम की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम की समझाइश के बाद शांत हुए और शव को पीएम के लिए हनुमना सीएससी भेजवाया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम एक यात्री बस यूपी से रीवा आ रही थी। जैसे ही वह पुराने थाने के पास पहुंची तो चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए सुरेश कोल पुत्र मल्लू कोल (39) निवासी वार्ड क्रमांक 11 हनुमना को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए।

परिजनों ने आरोपी चालक को दबोचा
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत बस को घेर लिया और वहां से भाग रहे चालक भूपेन्द्र सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह (38) निवासी बेलवा पैकान थाना रायपुर कर्चुलियान को दबोच लिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हनुमना पुलिस ने आरोपी चालक को आक्रोसित भीड़ से निकाल कर हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता
मृतक के गरीब परिवार में आई विपदा को देखते हुए आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर दिया था। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी शैल यादव व एसडीएम ने परिजनों को समझाइश दी। साथ ही एसडीएम ने 5 हजार रुपए की तत्कालीन सहायता राशि दी। वहीं शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक राशि दिलाने का आश्वासन दिया, तब परिजन माने और यातायात बहाल हुआ।