बॉम्बे हाईकोर्ट से सलमान खान को मिली बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार और धमकाने का मामला खारिज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है। पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है। पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
Read More: मौसम के फिर बदले मिजाज, इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश, ओले गिरने के भी आसार
पत्रकार ने मारपीट का लगाया था आरोप
दरअसल, 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास की थी।
Read More: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में तीन हजार से ज्यादा नए मामले,
शिकायतकर्ता ने कही थी यह बात
पत्रकार के वकील ने शिकायत दाखिल करते हुए बताया था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान साथ एक फोटो ले रहे थे तभी अभिनेता के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया और उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने आज सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सलमान को क्लीन चिट दे दी है।
Read More: Ram Navami 2023: रामनवमी पर बन रहे दुर्लभ संयोग, चैत्र नवरात्रि से है भगवान राम का नाता
FIR भी होगी रद्द
बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, अंधेरी कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन को भी हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। साथ ही आदेश में कहा गया है कि सलमान के खिलाफ दर्ज FIR भी रद्द की जाए। जाहिर है कि धमकी मिलने के बाद परेशानी के दौर से गुजरने वाले सलमान के लिए यह आदेश राहत भरा है। बता दें कि 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान के खिलाफ मारपीट करने की FIR दर्ज कराई थी।