बेरहम बाप: बेटी की गुहार से भी नहीं पसीजा दिल, गला घोटकर जान से मारा, पढ़े पूरा मामला
आरोपी बाप ने अपना गुनाह छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बेटी के शव को पेड़ पर लटका दिया। इसके बाद बेटी के आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी रचते हुए पुलिस को सूचना दी।

सतना। सतना जिले से आॅनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दअरसल यहां के मझगंवा थाना क्षेत्र के पटनी गांव की एक नाबालिग लड़की युवक से मिलती थी, लेकिन यह बात उसके पिता को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। इस दौरान बेटी बार-बार उसे छोड़ देने की गुहार भी लगाती रही, लेकिन इस बावजूद भी उसका दिल नहीं पसीजा और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं, आरोपी बाप ने अपना गुनाह छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बेटी के शव को पेड़ पर लटका दिया। इसके बाद बेटी के आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी रचते हुए पुलिस को सूचना दी। बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद रमेश सबको यही बताता रहा है कि उसकी बेटी ने दुपट्टा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस ने छानबीन में पाया कि लड़की के गले पर बने निशान रस्सी के हैं।
झाड़ियों के पीछे बरामद हुई नायलान की रस्सी
पुलिस ने जब आसपास तलाशी अभियान चलाया तो उसे झाड़ियों के पीछे से नायलॉन की रस्सी बरामद हो गई। यह पूरी घटना 4 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने छानबीन जब आगे बढ़ाई तो पाया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं वरन आॅनर किलिंग का है। पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मझगवां के रमेश मवासी के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।
लात-घूंसों से 20 मिनट तक की थी पिटाई
बताया जाता है कि आरोपी रमेश को उसकी पत्नी ने 4 नम्बर को बताया कि बेटी अंधेरे में पड़ोस में रहने वाले युवक से मिलने गई है। इस सूचना के बाद तमतमाए पिता ने 20 मिनट बेटी को लात-घूसों से पीटा। बेटी चीखती चिल्लाती रही लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। किसी तरह नाबालिग खुद को छुड़ाकर अपने बचाव के लिए बाहर भागी तो आरोपी ने घर में रखी नायलॉन की रस्सी लेकर उसका पीछा किया। गांव से करीब 400 मीटर दूरी पर आरोपी पिता ने दौड़ाकर बुरी तरह पस्त हो चुकी अपनी बेटी को पकड़ लिया।