सिलवानी। दिल्ली मैं 1और 2 जून को होने वाली एशियन शूटिंगबॉल चैंपियनशिप के लिए कस्बा बम्होरी के खिलाड़ी शहरान का भारतीय टीम में चयन हुआ। इस एशियन चैंपियनशिप में 8 देश भाग लेंगे। पूर्व में शहरान मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए अंडर.19 में गोल्ड मेडल और सीनियर कैटेगरी में सिल्वर मेडल मध्य प्रदेश के नाम कर चुके हैं। बम्होरी के एडवोकेट एस एम इमरान के सुपुत्र व दोनों भाई मध्य प्रदेश सीनियर टीम का नेतृत्व करते हैं। रायसेन शूटिंगबॉल एसोसिएशन के सचिव जाकिर खान बम्होरी टीम के कोच एस एम नोमान और साथी खिलाड़ियों ने बहुत.बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।