कैदी भी लीन हुए माता की आराधना में, इंदौर की सेंट्रल जेल में गरबा खेलते वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में जेल में बंद कैदी ढोल की थाप पर गरबा खेलते नजर आ रहे हैं। कैदी बड़े ही भक्ति भाव के साथ नवरात्रि महोत्सव के तहत गरबा खेलते हुए माता रानी की आराधना कर रहे हैं।

इंदौर। देश से लेकर प्रदेश तक शारदीय नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। इतना ही जेलों में बंद कैदी भी माता की आराधना में लीन में दिखाई दे रहे हैं। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंदौर की सेंट्रल जेल से आया है, जहां जेल में बंद कैदी माता रानी को प्रसन्न करने गरबा खेलते नजर आए हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में जेल में बंद कैदी ढोल की थाप पर गरबा खेलते नजर आ रहे हैं। कैदी बड़े ही भक्ति भाव के साथ नवरात्रि महोत्सव के तहत गरबा खेलते हुए माता रानी की आराधना कर रहे हैं। दरअसल जेल प्रबंधन ने कैदियों की मंशा के मुताबिक जेल के अंदर ही माता की स्थापना की है, 9 दिनों तक लगातार अलग-अलग तरह से आयोजन भी किए जा रहे हैं। साथ ही कैदियों की गरबा करने की इच्छा को देखते हुए जेल प्रबंधन ने ढोलक और साउंड की व्यवस्था की है।
कैदी नहीं जा सकते बाहर इसलिए की व्यवस्था: सोनकर
केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया की, इस वर्ष कैदियों के लिए भी 9 दिन गरबा खेलने का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कैदी भी नवरात्रि पर्व मना सके, इस वर्ष नवरात्रि में कैदी माता की आराधना करने जेल से बाहर तो नहीं जा सकते हैं, लेकिन नवरात्रि पर माता को जेल परिसर में ही विराजमान किया है। इस अनूठे प्रयोग से कैदियों को देवी आराधना करने का मौका मिला है। वहीं इस आयोजन के दौरान कई अतिथि भी जेल पहुंचे और उन्होंने जेल के अंदर कैदियों का हाल जाना।
बदला-बदला नजर आ रहा है परिसर का माहौल
नवरात्रि महोत्सव के चलते जेल परिसर का माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है जहां कैदी भी देवी आराधना करें माता रानी को प्रसन्न करते नजर आ रहे हैं कैदियों द्वारा जेल परिसर में ही रोजाना गरबा खेला जाता है तो वहीं गरबा के आयोजन में कोई भी भाग ले सकता है बता दें कि इससे पहले भी सेंट्रल जेल प्रबंधन के कैदियों के विकास के लिए लगा तरह के नवाचार कर चुका है जिसमें जेल परिसर में ही गणेश मूर्तियों के निर्माण समेत पितृ पक्ष में सामूहिक तर्पण भी कराया जा चुका है।