आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने यात्रियों को रौंदा, पांच की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जानलेवा साबित होता जा रहा है। यहां आये दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। मंगलवार सुबह भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे परिवार की ट्रैवलर गाड़ी में पीछे से इको स्पोर्ट कार ने टक्कर मार दी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने यात्रियों को रौंदा, पांच की मौत

फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जानलेवा साबित होता जा रहा है। यहां आये दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। मंगलवार सुबह भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में शादी में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट रहे परिवार की ट्रैवलर गाड़ी में पीछे से इको स्पोर्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेवलर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार महिला की भी मौत हुई है।

Read More: राहुल के बयान पर संसद में BJP और विपक्ष आमने-सामने, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित 

गोरखपुर से शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे थे लोग
घटना मंगलवार सुबह लगभग पौने दस बजे की है। गोरखपुर में शादी करके टैंपो ट्रैवलर से वापस राजस्थान के सुजानगढ़ लौट रहे यात्रियों ने नसीरपुर थाना क्षेत्र में नगला जवाहर गांव के पास 48वें किमी पर लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। सभी यात्री एक्सप्रेस वे के किनारे लघुशंका करके वापस गाड़ी में बैठ गए।

ट्रैवलर गाड़ी चलने वाली थी, तभी पीछे से आई इको स्पोर्ट कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे  पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार आगे जाकर पलट गई। हादसे में ट्रैवलर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

Read More: सुप्रीम कोर्ट में भोपाल गैस कांड के पीड़ितों की याचिका खारिज, अब नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा 
 
वहीं कार चालक अयांग पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी बाराड दिल्ली, उसकी बहन वैष्णवी घायल हुई हैं, मां मिथलेश की मौत हो गई। अयांग ने बताया कि वह अपनी मौसी की बेटी की शादी के बाद अंबेडकर नगर से वापस दिल्ली लौट रहा था। घटना की सूचना पर एसडीएम शिकोहाबाद शिवध्यान पांडे, सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी फोर्स के साथ पहुंच गए। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया। डीएम रवि रंजन ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली।

Read More:  H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से देश में तीसरी मौत, अब गुजरात में महिला ने तोड़ा दम

  
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में बाबूलाल पुत्र मोहनलाल, नेमीचंद पुत्र जैसाराम, कैलाश पुत्र बाबूराम निवासीगण निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ राजस्थान, राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर सुजानगढ़, मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी अकबरपुर की मौत हो गई।

ये हुए घायल
टैंपो ट्रैवलर यात्री नेहा पत्नी राकेश, बेबी पुत्री मोहनराम, राकेश पुत्र मोहनराम, विनोद पुत्र अर्जुनराम, परसराम पुत्र शिबुराम, ओमप्रकाश पुत्र गणेश घायल हुए हैं।