मप्र राज्य हाकी अकादमी की सब जूनियर टीम ने जीता कांस्य पदक

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर हाकी चैंपियनशिप छह से राजधानी में शुरू होगी, 12th Hockey India National Senior Hockey Championship will start from 6th in the capital

मप्र राज्य हाकी अकादमी की सब जूनियर टीम ने जीता कांस्य पदक

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुरूष हाकी अकादमी की सब जूनियर टीम ने दिल्ली के गुमानहेरा में खेली गई दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब-जूनियर पुरूष अकादमी चैंपियनशिसप कांस्य पदक जीता। सब जूनियर टीम ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में राउण्ड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी को 5-3 से परास्त कर प्रतियोगिता में जीता हासिल की है।

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबली में के सातवें मिनट में मप्र हाकी अकादमी के खिलाड़ी सोहिल अली ने पेनल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के 13वें मिनट में राउण्ड ग्लास पंजाब की टीम के खिलाड़ी सहबाज सिंह ने मैदानी गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 30वें मिनट में मप्र हाकी अकादमी के खिलाड़ी विवेक पाल ने मैदानी गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलायी। मैच के 34वें मिनट में मप्र अकादमी के खिलाड़ी आशिर आदिल खान ने मैदानी गोल कर टीम को 3-1 की बढ़त दिलायी। मैच के 40वें मिनट में राउण्ड ग्लास पंजाब के खिलाड़ी गुरसेवक सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से तथा 47वें मिनट में फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 49वें मिनट में मप्र अकादमी के खिलाड़ी एले रसूल ने तथा 56वें मिनट में विवेक पाल ने एक एक मैदानी गोल कर अपनी टीम को 5-3 से विजय दिलाई। मप्र पुरूष हाकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक समीर दाद तथा सहायक प्रशिक्षक लोकेन्द्र शर्मा है।

छह से राजधानी में शुरू होगी हाकी चैंपियनशिप
12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हाकी चैंपियनशिप छह से 17 अप्रैल तक भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम खेली जाएगी। इसमें पंजाब, हाकी राजस्थान, दिल्ली हाकी, उत्तर प्रदेश हाकी, तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , कर्नाटका, आन्ध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, बिहार, केरला , चंडीगढ़, झारखण्ड, जम्मू एण्ड कश्मीर, त्रिपुरा , बंगाल, एलई पुडुचेरी, गुजरात, अरूणाचल, यूनिट आफ तमिलनाडु, मणीपुर , मध्य प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, एसोसिएशन फार ओडिशा, असम और गोआ हाकी की टीमें भाग ले रही है।