विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी, सूर्यकुमार यादव बाहर

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है। रोहित शर्मा टीम की कप्‍तानी करेंगे, लेकिन उप-कप्‍तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी, सूर्यकुमार यादव बाहर

नई दिल्‍ली। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है। रोहित शर्मा टीम की कप्‍तानी करेंगे, लेकिन उप-कप्‍तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

भारतीय टीम सात से 11 जून तक होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। रहाणे के अलावा टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की भी वापसी हुई है। 

Read More: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में अपना हाथ होने से लॉरेंस बिश्नोई ने किया इंकार

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा
बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7-11 जून 2023 से डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व-डे रखा गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।'

ओपनिंग की जिम्‍मेदारी कप्‍तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर
 बता दें कि भारतीय टीम ने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी कप्‍तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर सौंपी है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्‍य रहाणे की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पहले ही डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए थे। रहाणे मौजूदा आईपीएल में अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।

 

Read More: महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड सहित 15 जिलों में हल्की वर्षा के आसार, प्रदेश पर चक्रवात का खतरा

विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी केएस भरत के कंधों पर 
विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी केएस भरत के कंधों पर सौंपी गई है, जिससे ईशान किशन को मौका नहीं मिला। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन विभाग की जिम्‍मेदारी होगी। अश्विन, जडेजा, पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के कंधों पर होगी।

भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्‍ट सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पता हो कि टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में क्‍वालीफाई किया है। पिछली बार फाइनल में उसे न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त मिली थी। इस बार भारतीय टीम चैंपियन बनकर आईसीसी का खिताबी सूखा खत्‍म करना चाहेगी।

Read More: पीएफआई के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, यूपी-बिहार, पंजाब और गोवा में कई ठिकानों पर छापेमारी

 

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

सूर्या के साथ ये खिलाड़ी भी बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शामिल सूर्यकुमार यादव को टीम में नहीं चुना गया है। कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों में सूर्यकुमार के अलावा कुलदीप यादव और ईशान किशन भी टीम में नहीं हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर चोट के कारण लंबे समय के लिए पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके थे।

 

Read More: उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, 112 पर आया मैसेज- जल्द ही CM को मार दूंगा, सभी एजेंसियां अलर्ट 


रहाणे ने भारत के लिए खेले हैं 82 टेस्ट
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पिछला टेस्ट 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में 38.52 की औसत से 4932 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। भारत के लिए कई मैचों में कप्तानी कर चुके रहाणे की 15 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।