रीवा में कार को 200 मीटर घसीटता गया ट्रक, जिंदा जले कार में बैठे दो लोग
मप्र के रीवा जिले में ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी रोड बायपास की है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। बताया गया है कि ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड था तो वही कार सीएनजी थी।

रीवा। मप्र के रीवा जिले में ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी रोड बायपास की है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। बताया गया है कि ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड था तो वही कार सीएनजी थी।
बता दें कि रविवार की रात करीब 1:30 चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी रोड बाईपास में ट्रांसफार्मर लेकर जा रहे एक और कार में सीधी भिड़ंत हो गई, कार सीएनजी थी। टक्कर होने के बाद ट्रक कार को करीब 200 मीटर से अधिक घसीटकर ले गया।
Read More: रतलाम के पास बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 7 की मौत
इसी दौरान ट्रक और कार में आग लग गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि जानकारी लगते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य भी किया लेकिन तब तक युवक जल चुके थे।
अमित अग्रवाल के नाम से है गाड़ी
पुलिस को प्रारंभिक में पता चला है कि गाड़ी नंबर एमपी 17 सीबी 968 अमित अग्रवाल बकिया कालोनी पड़रा के नाम से रजिस्टर्ड है। कार बुकिंग में थी या फिर वह खुद सवार थे, इसे लेकर पुलिस ने कार मालिक को बुलाया है।
Read More: दुनिया के सबसे अमीर शख्स को सताने लगा जान का खतरा, कहा- कोई भी गोली मार सकता है मुझे
एफएसएल टीम मौके पर
एफएसएल टीम बारीकी से जांच कर रही है। चोरहटा थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवास दुबारी (रीवा) के रूप में हुई है। दोनों नेशनल हाईवे-30 स्थित बाइपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड़ आ रहे थे। ट्रक सतना की ओर से प्रयागराज जा रहा था।
Read More: इंडोनेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी माउंट फटा, राख के नीचे दब गए कई गांव
मप्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
बता दें कि मप्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और आये दिन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं।
बीते रोज रतलाम में तेज रफ़्तार का कहर बरपा था, जिले में एक ट्रॉले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया था। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।