इन नियमों में 1 जुलाई से होने जा रहे बदलाव, गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में होंगे परिवर्तन
देश में हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इन नियमों का बदलाव लोगों की जेब पर असर डाल सकता है। ऐसे में जुलाई महीना भी कई बदलावों को लेकर आ रहा है। एक नागरिक होने के नाते जुलाई महीने में होने जा रहे बदलावों के बारे में आपको पता होना जरूरी है। बदले गए इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

नई दिल्ली। देश में हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इन नियमों का बदलाव लोगों की जेब पर असर डाल सकता है। ऐसे में जुलाई महीना भी कई बदलावों को लेकर आ रहा है। एक नागरिक होने के नाते जुलाई महीने में होने जा रहे बदलावों के बारे में आपको पता होना जरूरी है। बदले गए इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
जुलाई महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े कोई कामकाज कराने जाना चाहते हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है।
Read More: मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को रोका, अशांति का हवाला देकर पुलिस ने उठाया यह कदम
आईटीआर
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2023 निश्चित की गई है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द 31 जुलाई से पहले अपने इनकम टैक्स रिटर्न को दाखिल कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं। ऐसे में आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।
क्रेडिट कार्ड
1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर टीसीएस शुल्क लगाया जा सकता है। इस नियम के अंतर्गत अगर आप 7 लाख या उससे ज्यादा का खर्चा करते हैं ऐसे में आपको 20 प्रतिशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ सकता है।
गैस सिलेंडर
हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। ऐसे में 1 जुलाई से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किए जा सकते हैं।
Read More: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
जुलाई महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि जुलाई महीने में बैंक किस किस दिन बंद रहेंगे। ऐसे में आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।