देशभर में 100  रुपए प्रति किलो के पार निकले टमाटर के दाम, टमाटर के भाव पूछकर ही मन को तसल्ली दे रहे लोग  

देश में टमाटर के कीमतों में अचानक से बेतहाशा वृद्धि हो गई है। लोग अब सिर्फ टमाटर के भाव पूछकर ही मन को तसल्ली दे रहे हैं। अब आम आदमी  की थाली से टमाटर पूरी तरह से गायब होता जा रहा है। कई शहरों में टमाटर की कीमत 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिसके कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। वहीं मध्य प्रदेश और पंजाब में भी टमाटर 100  रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है।

देशभर में 100  रुपए प्रति किलो के पार निकले टमाटर के दाम, टमाटर के भाव पूछकर ही मन को तसल्ली दे रहे लोग  

नई दिल्ली। देश में टमाटर के कीमतों में अचानक से बेतहाशा वृद्धि हो गई है। लोग अब सिर्फ टमाटर के भाव पूछकर ही मन को तसल्ली दे रहे हैं। अब आम आदमी  की थाली से टमाटर पूरी तरह से गायब होता जा रहा है। कई शहरों में टमाटर की कीमत 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिसके कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। वहीं मध्य प्रदेश और पंजाब में भी टमाटर 100  रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है।


देशभर में टमाटर के दाम

देश के लगभग सभी शहरों में टमाटर की कीमतों में इजाफा हो गया है। टमाटर दिल्ली में 100 से 140 रुपए किलो, जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में 160 रुपए प्रतिकिलो तक, गाजियाबाद में 150 रुपए प्रतिकिलो तक और कानपुर में 100 रुपए प्रतिकिलो तक मिल रहे हैं।

दिल्ली की रहने वाली दिशा ने बताया कि कुछ दिनों पहले तक उन्होंने बाजार से 40 से 50 रुपये किलो तक टमाटर खरीदे थे, लेकिन अब टमाटर की कीमत 140 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गई है।

Read More: बदरीनाथ और केदारनाथ के बीच स्थित ऐतिहासिक मंदिर एक तरफ झुकने से मचा हड़कंप, गर्भगृह में टपक रहा पानी

नोएडा के रहने वाले अतुल ने बताया कि पास की मंडी में टमाटर 160 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है, जबकि कुछ दिनों पहले ये 50 रुपए प्रतिकिलो तक मिल रहे थे।

ये है टमाटर के दाम बढ़ने की वजह

देशभर में खासकर दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रतिदिन बारिश हो रही है। इससे आसपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ देश की बड़ी टमाटर मंडियों जैसे बेंगलुरु और नासिक से टमाटर दिल्ली नहीं आ पाया है, जिसके कारण दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ देश में टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में थोक व्यापारी ने कहा है कि इस बार दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश लगभग 15 दिन पहले शुरू हो गई है, जिसके चलते दिल्ली और उसके के इलाकों में टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इसके अलावा देश के दक्षिण राज्यों से टमाटार की पैदावार मंडियों में पहुंच नहीं पाई है। 

Read More: भोपाल में भाजपा मंडल उपाध्‍यक्ष की पति ने गोली मरकर की हत्या, नशे का आदी है आरोपित

 


कानपुर में 100 रुपए किलो टमाटर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी टमाटर की कीमतें मंगलवार को छूती दिखी। एक टमाटर विक्रेता का कहना है हम टमाटर 100 रुपये किलो बेच रहे हैं। बारिश के कारण कीमतें बढ़ गई हैं। दिल्ली सब्जी मंडी भाव बढ़े हैं। दिल्ली के कारोबारी मोहम्मद राजू ने कहा कि टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में रेट अचानक बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। बारिश ने टमाटर को नष्ट कर दिया है।

अभी और महंगा होगा टमाटर

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में टमाटर के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। दिल्ली के एक विक्रेता ने बताया, "टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।

 

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों को दी वंदे भारत की सौगात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

रसोई का बजट बिगड़ा

टमाटर की कीमतों ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। थोक मार्केट में टमाटर 65 रुपए से 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है, वहीं रिटेल दुकानों पर टमाटर 100 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में भी टमाटर 80 से 100 रुपए बिक रहा है।

इस साल गर्मी में कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने जहां टमाटर की फसल को प्रभावित किया, वहीं हाल ही आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण भी टमाटर की फसल पर भारी असर हुआ क्योंकि टमाटर की पैदावार गुजरात और महाराष्ट्र में काफी ज्यादा होती है।

 

Read More: देश के कई हिस्सों में झमाझम, पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, 14 लोगों की मौत

मप्र में टमाटर सौ रुपए पार, धनिया 150 और मिर्च 80 रुपए किलो  
 मानसून की सक्रियता के साथ ही थोक मंडियों में सब्जियों की आवक में कमी देखी जा रही है। इससे सब्जियों के खेरची भाव आसमान छू रहे हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई होलकर चोइथराम सब्जी मंडी में दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दामों में जोरदार उछाल आया है।

सोमवार को खेरची में टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिकता नजर आया। हरे धनिये ने अचानक उछाल लेकर महंगाई में टमाटर को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में हरा धनिया 150 से 200 रुपए किलो के दाम पर बिका। व्यापारियों के अनुसार बीते दो-तीन दिनों में इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में हुई वर्षा की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। इससे धनिया खराब हो गया है। आपूर्ति रुकने से मंडी में इसके दाम बढ़ने लगे हैं।


Read More: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

 

सोमवार को चोइथराम थोक थोक मंडी में धनिया 70-90 रुपये प्रति किलो तक बिका जो खेरची में गुणवत्ता के अनुसार 150 से 200 रुपये किलो तक बेचा गया। हरी मिर्च की आवक भी बेहद कमजोर रहने से इसके दामों में भी जोरदार उछाल देखा गया। थोक मंडी में हरी मिर्च 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिकी। आम उपभोक्ताओं को खेरची बाजार में यही हरी मिर्च 70 से 80 रुपए किलो के दाम पर बेची जा रही है।