रीवा में मंदिर की गुंबद से टकराया ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत, इंटर्न घायल

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर की गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई,जबकि इंटर्न घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है

रीवा में मंदिर की गुंबद से टकराया ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत, इंटर्न घायल

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर की गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई,जबकि इंटर्न घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है। खबर के मुताबिक, ट्रेनी प्लेन एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्लेन टकराते ही इसमें आग लग गई। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई है। वहीं, घायल इंटर्न का इलाज जारी है।  

Read More: दिल्ली का कंझावला केस : पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार, अंजलि को इसी की कार से घसीटा गया था

 प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। ऐसे में देर रात करीब 11.30 उक्त प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54) वर्ष निवासी पटना छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे।

उसी दौरान जैसे ही रात करीब 11.30 बजे प्लेन ने उड़ान भरी, उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया। घरों के अंदर गहरी नींद में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए।