जबलपुर में दो दिन में मिले काेरोना संक्रमित दो मरीज, कई शहरों में बढ़ रहे मामले 

देश के साथ-साथ अब मप्र में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। मप्र के जबलपुर में दो दिन में दो नए मामले सामने आ गए हैं। इन मामलों ने फिर से लोगों के मन में हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार कोरोना का एक रोगी मिला था जिसके बाद बुधवार को एक और रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर एक व्यक्ति को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। 

जबलपुर में दो दिन में मिले काेरोना संक्रमित दो मरीज, कई शहरों में बढ़ रहे मामले 

जबलपुर। देश के साथ-साथ अब मप्र में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। मप्र के जबलपुर में दो दिन में दो नए मामले सामने आ गए हैं। इन मामलों ने फिर से लोगों के मन में हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार कोरोना का एक रोगी मिला था जिसके बाद बुधवार को एक और रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर एक व्यक्ति को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। 

Read More: इंदौर में मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग अंदर गिरे


हालांकि, कोरोना के तीन रोगी आइसोलेशन में उपचाररत हैं। शहरभर में बिना किसी तनाव के लोग शारीरिक दूरी का पालन, मास्‍क लगाने समेत कई आदतों को भूल गए हैं। यह भूल उन्‍हें भारी न पड़ जाए। इसीलिए कोरोना से बचाव के तरीके अपनाकर अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

 

Read More: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, एक दिन में तीन हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे, जिनमें 28 की रिपोर्ट नेगेटिव रही। इस बीच 21 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा का कहना है कि देश के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए।