सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया है। टिमरलगा गांव के पास एक बेकाबू कार पानी से भरे खदान में गिर गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। 1 शव बरामद कर लिया गया है। मृतकों में सरपंच भी शामिल है।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया है। टिमरलगा गांव के पास एक बेकाबू कार पानी से भरे खदान में गिर गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। 1 शव बरामद कर लिया गया है।
मृतकों में सरपंच भी शामिल है। जानकारी के अनुसार ओड़िशा से मंदिर दर्शन कर लौट रहे सारगढ़-टिमरलगा में मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर पानी से भरे एक पत्थर खदान में बेकाबू कार के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। 15 साल की युवती तैरकर किसी तरह बाहर निकल गई और ग्रामीण व पंप कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।
Read More: मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन, भावुक दिखे प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि
15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल के पति महेंद्र पटेल अपने माता-पिता एवं मीनू और 15 वर्षीय बेटी रोशनी के साथ गुरुवार को ओड़िशा की ओर किसी कार्य के सिलसिले में गया था। वापस आने के दौरान देर रात गांव के पास ही कार पीछे कर करने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से लबालब पत्थर खदान में गिर गई।
इस घटना के बाद सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। वहीं बाकी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सारंगढ़ पुलिस मौके पर पंहुच कार को बाहर निकाल रही है। फिलहाल रायगढ़ से शव को निकालने गोताखोर भी बुलवाए गये हैं।
शव बाहर पानी में तैरता मिला
बताया जा रहा है कि सरपंच के ससुर का शव बाहर पानी में तैरता मिला, जिसे निकाल लिया गया है। शेष तीन लोग कार में ही फंसे थे। वहीं इस खदान की दूरी मीनू पटेल के निवास से मात्र 50 मीटर ही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। बहरहाल अभी शव व कार को बाहर निकालने के लिए बड़े बड़े क्रेन को मंगवाया गया है।