रेपिस्ट महंत के मामले में बोले सीएम, कलेक्टर-एसपी कहां हैं, ये बुलडोजर कब काम आएंगे-जमीदोंज करो इनको, तोड़ दो गुंडों-बदमाशों को
रीवा सर्किट हाउस में छात्रा से रेप का आरोपी महंत सिंगरौली से गिरफ्तार, Mahant, accused of raping a girl student in Rewa Circuit House, arrested from Singrauli

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा सर्किट हाउस में नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर नाराज दिखाई दिए। उन्होंने एक बार फिर सख्त अंजाम में कहा, बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी कहां हैं, ये बुलडोजर कब काम आएंगे। करो इनको जमींदोज। तोड़ दो गुंडों को, बदमाशों को, जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीटीएस मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मैं किसी भी गुंडे को बर्दाश्त नहीं करूंगा। बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले अपराधियों के घर जमींदोज कर दिए जाएंगे। बुलडोजर चलेंगे। उनको मध्यप्रदेश की धरती पर मैं चैन से नहीं रहने दूंगा।
लोकार्पण और भूमिपूजन किया
रोजगार दिवस समारोह में 580.7542 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने 258 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण किया। उट ने 322 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के 31 कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
बाल कटवाने पहुंचा और पकड़ा गया आरोपी महंत
रीवा में छात्रा से रेप के बाद फरार हुआ आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को पुलिस ने सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र बताते है कि आरोपी महंत पहचान छिपाने के इरादे से नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचा था। इसी दौरान किसी ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद डीएसपी राजीव पाठक और थाना प्रभारी यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया।
महंत पर है रेप का आरोप
रीवा में महंत सीताराम दास पर 16 साल की नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप है। आरोपी ने रीवा के सबसे पॉश इलाके राजनिवास (सर्किट हाउस) में वारदात को अंजाम दिया था। 28 मार्च की शाम आरोपी एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में ठहरा हुआ था। इस दौरान महंत की जान-पहचान का हिस्ट्रीशीटर नाबालिग को वहां लेकर गया था। किशोरी को यह कहा गया था कि महंत उसके बिगड़े काम बना देगा। सीताराम दास, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य राम विलास वेदांती का शिष्य और उनके बड़े भाई का नाती है।