आगे बैठने की जगह मिलेगी, नहीं तो बवंडर कर देना
भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा काउंटिंग एजेंट्स की ट्रेनिंग हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल कहते देखे जा रहे हैं कि 'काउंटिंग स्थल पर बैठने की जगह आगे मिलेगी। कांग्रेसियों के साथ मिलेगी। नहीं मिले तो बवंडर खड़ा कर देना।'
भोपाल। स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा काउंटिंग एजेंट्स की ट्रेनिंग हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल कहते देखे जा रहे हैं कि 'काउंटिंग स्थल पर बैठने की जगह आगे मिलेगी। कांग्रेसियों के साथ मिलेगी। नहीं मिले तो बवंडर खड़ा कर देना।'
इधर, कांग्रेस ने वीडियो को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की है। जिसमें कहा- मतगणना स्थल पर भाजपा बवंडर (हंगामा) करने की बात कह रही है।
कांग्रेस ने की काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा की मांग
कांग्रेस के चुनाव कार्य विभाग के प्रभारी जेपी धनोपिया और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की है। कहा- भाजपा कार्यालय में हुई बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है। मतगणना दिवस पर बवंडर (हंगामा) कर अशांति फैलाने की चेतावनी दी है। इस योजना को रोकने व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने मतगणना स्थल पर केंद्रीय रिजर्व बल तैनात किया जाना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- बीजेपी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दिन हिंसा खड़ी करने की ट्रेनिंग दे रही है। यह हार की बौखलाहट है।
रजनीश अग्रवाल बोले- बखेड़ा करना कांग्रेस का स्वभाव
बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि बखेड़ा खड़ा करना कांग्रेस का स्वभाव रहा है। मैंने केवल नियम की बात कही है। ये वीडियो काट-छांट कर पेश किया है। काउंटिंग स्थल पर राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के लिए बैठने स्थान तय होते हैं। निर्वाचन आयोग का नियम है कि अगर आपको बैठने के लिए स्थान न मिले तो निश्चित तौर पर निर्वाचन आयोग से बात करिए। यह मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था।
जिलाध्यक्ष ने कहा- यह हार की बौखलाहट
भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा- बैठक में हमने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बूथ से सर्टिफिकेट मिलने तक काउंटिंग टेबिल नहीं छोड़ना है। कांग्रेस की डाक मतपत्रों से छेड़छाड़ की बात कहना हार की बौखलाहट है। वहीं, भोपाल उत्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार अलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस कई जगह लड़ाई-झगडे़ करने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए हम कलेक्टर से भी शिकायत करेंगे।