मिर्ची बाबा पर हमला

Morena. Terming the death of cows in Deori Gaushala as negligence, Mirchi Baba had announced a highway jam on Monday. After this, police force was deployed at

मिर्ची बाबा पर हमला

मुरैना। देवरी गोशाला में गायों की मौत को लापरवाही बताते हुए मिर्ची बाबा ने सोमवार को हाईवे जाम का ऐलान किया था। इसके बाद देवरी के आसपास हाईवे पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इस दौरान मुरैना बेरियर पर हंगामे की भी खबर आई। उधर मिर्ची बाबा ने आरोप लगाया है कि एसपी को सूचना देने के बाद भी कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। जब बेरियर पर पहुंचे तो 25-30 लोगों ने उनको गाड़ी से निकालकर जबर्दस्त पिटाई कर दी। जिसमें उनके तीन समर्थक भी घायल हुए हैं। मिर्ची बाबा ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले गाड़ियों से आए थे और उनके पास रिवाल्वर भी थी। इसके बाद आरोपी उनके तीन मोबाइल भी छीनकर ले गए हैं। इस हमले में राहुल, साकेश सहित उनके तीनों समर्थकों को चोट आई है।

वहीं मिर्ची बाबा के मुंह एवं आंख के ऊपर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। साथ ही हाथ पर भी चोट लगी है। मिर्ची बाबा का कहना है कि वह गायों की मौत पर सवाल उठा रहे हैं, इसलिए उन पर हमले हो रहे हैं। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा ने रविवार को अपने सबलगढ़ दौरे के दौरान कहा था कि गायों की मौत पर भाजपा सरकार पूरी तरह से सोई हुई है, हजारों गायों की मौत हो रही है। पहले यही लोग एक गाय को चोट आने पर हंगामा खड़ा कर देते है इसलिए इस सरकार को जगाने के लिए हम मुरैना हाइवे जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। मिर्ची बाबा ने इस दौरान टैंटरा व खिरका की गोशालाएं देखीं। इसके बाद सबलगढ़ पहुंचे।