छत्तीसगढ़ में बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना

परिक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के मूूल निवासियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा

छत्तीसगढ़ में बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना

छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना को राज्य में लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तमंत्री के रूप में बजट प्रस्तुत करते हुए सदन में इस संबध में घोषणा की। राजस्थान के बाद देश में छत्तीसगढ़ दूसरा कांग्रेस शासित राज्य है, जिसने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है।

वर्ष 2005 में देश भर में पेंशन पर बढ़ते खर्च को देखते हुए सरकारों ने पेंशन योजना को बंद कर दिया था। उसके बाद से लगातार सरकारी संगठन इस योजना को दोबारा से शुरू करने की मांग करते रहे हैं। मप्र में भी सरकारी कर्मचारियों के सभी संगठन इस तरह की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है।

परिक्षार्थियों को नहीं देना होगा कोई शुल्क
बजट भाषण के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ व्यवासायिक परिक्षा मंडल और छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग के द्वारा ली जाने वाली सभी परिक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के मूूल निवासियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन दोनों एजेंसियों द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षाओं में राज्य के मूल निवासी बिना कोई शुल्क दिए शामिल हो सकेंगे।